scorecardresearch

Nifty: नया हाई छूने में लगे 13 महीने, इन शेयरों के दम पर बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों को 500% तक दिए रिटर्न

Stock Market Top Performers: बाजार को नए सिरे से बूस्‍ट देने में कुछ शेयर अव्‍वल रहे और उनमें बीते 1 साल में 500 फीसदी तक तेजी आई है.

Stock Market Top Performers: बाजार को नए सिरे से बूस्‍ट देने में कुछ शेयर अव्‍वल रहे और उनमें बीते 1 साल में 500 फीसदी तक तेजी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nifty: नया हाई छूने में लगे 13 महीने, इन शेयरों के दम पर बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों को 500% तक दिए रिटर्न

Domestic market continued its quest for gains, boosted by FII inflows.

Sensex, Nifty on Record High: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जोरदार रैली देखने को मिल रही है. इस महीने सेंसेक्‍स के बाद आज यानी 28 नवंबर को निफ्टी ने भी रिकॉर्ड हाई 18604 का लेवल पार कर लिया. सेंसेक्‍स ने भी आज 62686.84 का रिकॉर्ड हाई टच किया. बता दें कि इसके पहले 17 अक्‍टूबर 2021 को निफ्टी ने 18604 का लेवल टच किया था. जबकि 19 अक्‍टूबर 2021 को सेंसेक्‍स ने 62245 का लेवल टच किया था. पिछले हाई से नए हाई के बीच बाजार में उतार चढ़ाव रहा और सेंसेक्‍स व निफ्टी को बड़ी गिरावट का भी सामना करना पड़ा. फिलहाल बाजार को नए सिरे से बूस्‍ट देने में कुछ शेयर अव्‍वल रहे और उनमें बीते 1 साल में 500 फीसदी तक तेजी आई है.

जून के लो से जोरदार रिकवरी

इस साल के उतार चढ़ाव में जून 2022 में शेयर बाजार में खासा करेक्‍शन देखने को मिला था. 17 जून 2022 को निफ्टी 15183 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि सेंसेक्‍स में 50921 के लेवल तक गिरावट आई. आज निफ्टी 18604 और सेंसेक्‍स 62687 के लेवल तक पहुंच गया. इस लिहाज से 6 महीने से भी कम समय में निफ्टी में 3421 अंकों की तेजी रही. जबकि सेंसेक्‍स में 11766 अंकों की तेजी देखने को मिली.

Advertisment

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन के लिए बाजार में लगाएं पैसा, मिल सकता है 27% तक रिटर्न, लिस्‍ट में ये 4 शेयर

लार्जकैप: 1 साल के टॉप गेनर्स

अडानी पावर: 225%
अडानी इंटरप्राइजेज: 134%
अडानी टोटल गैस: 128%
हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स: 115%
वरुण बेवरेजेज: 101%

मिडकैप: 1 साल के टॉप गेनर्स

BLS इंटरनेशनल: 235%
Mazagon Dock: 225%
भारत डायनमिक्‍स: 150%
RHI Magnesita: 131%
रेल विकास निगम लिमिटेड: 129%

स्‍मालकैप: 1 साल के टॉप गेनर्स

Jyoti Resins: 367%
KPI ग्रीन एनर्जी: 267%
च्‍वॉइस इंटरनेशनल: 258%
कमर्जा इंटरनेशनल: 252%
रामा स्‍टील ट्यूब्‍स: 245%

माइक्रोकैप: 1 साल के टॉप गेनर्स

Cressanda Solns: 530%
श्री वेंकटेश: 280%
उगर शुगर वर्क्‍स: 240%
जिंदल ड्रिलिंग: 150%
अरिहंत कैपिटल: 144%

बाजार में तेजी के पीछे वजह

सितंबर तिमाही के लिए कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर रही है, जिससे मार्केट आउटलुक बेहतर हुआ है. एफआईआई और डीआईआई दोनों ही ओर से बाजार में निवेश आ रहा है. लिक्विडिटी को लेकर कंसर्न नहीं है. ग्‍लोबल लेवल पर महंगाई की चिंता कुछ कम हो रही है. वहीं अब सेंट्रल बैंक मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी बरतने के संकेत दे रहे हैं. घरेल लेवल पर डिमांड बढ़ रही है, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर संकेत बहुत ज्‍यादा निगेटिव नहीं हैं. वहीं क्रूड की कीमतों में भी लगातार नरमी आ रही है.

Stock Market Retail Investors Nse Nifty Bse Sensex Stock Market Investment