scorecardresearch

Stock Market Opening: बैंक-IT शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी में शानदार तेजी, HCL-Tata Motors में उछाल

Stock Market Update: आज के शुरूआती कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों से बाजार को बूस्‍ट मिल रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधा फीसदी मजबूत हुए हैं.

Stock Market Update: आज के शुरूआती कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों से बाजार को बूस्‍ट मिल रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधा फीसदी मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Opening: बैंक-IT शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी में शानदार तेजी, HCL-Tata Motors में उछाल

Stock Market Open: घरेलू शेयर बाजार में भी अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

Stock Market Updates: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में अच्‍छी तेजी है. सेंसेक्‍स 250 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी ने 18450 का लेवल पार कर लिया है. आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों (IT Stocks) से बाजार को बूस्‍ट मिल रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूती है. ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 256 अंकों की तेजी है और यह 61,957.92 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 72 अंक बढ़कर 19457 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर हरे निशान में हैं. जबकि 3 में कमजोरी है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TATASTEEL, TATAMOTORS, WIPRO, M&M, TECHM, Infosys, HDFCBANK शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, HDFC, Nestle हैं.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट पर ब्रेक

Advertisment

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार 4 दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगा. Dow Jones में 92 अंकों की तेजी रही और यह 32,849.74 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.10 फीसदी तेजी रही और यह 3,821.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite तकरीबन फ्लैट 10,547.11 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: Dabur, GAIL, Reliance Capital, Airtel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी

ब्रेंट क्रूड के भाव में हल्‍की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 80 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 76 डज्ञॅलर प्रति बैरल के आस पास है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.71 फीसदी पर है.

Top Losers: Nykaa, Paytm, Zomato समेत न्‍यू एज स्‍टॉक का बुरा हाल, 2022 में पैसे डुबोने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी बढ़त है. निक्‍केई 225 में 0.22 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग करीब 0.68 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.82 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी बढ़त है.

FII और DII डाटा

20 दिसंबर यानी मंगलवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर को FIIs ने 455.94 करोड़ रुपये बाजार में लगाए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 494.74 करोड़ की खरीदारी की.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 21 दिसंबर को 5 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Delta Corp और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse