/financial-express-hindi/media/post_banners/wKO22IRyuqFxmzRc393Q.jpg)
सेंसेक्स में महज छह कारोबारी दिनों में 1 हजार अंकों की तेजी आई और इसने 59 हजार से 60 हजार का सफर पूरा कर लिया.
Sensex Crosses 60,000 Level: घरेलू डोमेस्टिक इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 24 सितंबर को 60 हजार का ऐतिहासिक स्तर पार किया. वैक्सीनेशन में तेजी और आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दम पर सेंसेक्स इस पायदान तक पहुंचने में सक्षम रहा. खास बात यह है कि सेंसेक्स में महज छह कारोबारी दिनों में 1 हजार अंकों की तेजी आई और इसने 59 हजार से 60 हजार का सफर पूरा कर लिया. पिछले कारोबारी सत्र में 23 सितंबर को यह 958 अंकों की तेजी के साथ 59885 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के नई ऊंचाई पर पहुंचने पर उत्साहित एनालिस्ट्स ने निवेशकों को सावधान किया है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट विजयकुमार के मुताबिक इससे पहले सभी बुल मार्केट्स में 5-20 फीसदी तक करेक्शन हुआ था. विजयकुमार के मुताबिक इस समय मार्केट में नए निवेशकों ने काफी निवेश किया है.
Sansera Engineering के शेयरों की प्रीमियम पर लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन मिला इतना रिटर्न
इस तरह रहा सेंसेक्स का 50 हजार से 60 हजार का सफर
- बुल्स के प्रभाव में 30 शेयरों वाले इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को 50 हजार से 16 सितंबर तक महज 8 महीने में 59 हजार का सफर पूरा किया.
- सेंसेक्स ने 31 अगस्त से 3 सितंबर तक महज तीन दिनों में ही 57 हजार से 58 हजार का सफर पूरा कर लिया.
- इस महीने अब तक सेंसेक्स में 4.4 फीसदी की मजबूती आई है जबकि पिछले एक महीने में यह 7 फीसदी उछला है.
- इस साल 2021 की बात करें तो सेंसेक्स 25.10 फीसदी चढ़ा है.
- इस साल की शुरुआत में जनवरी में इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स ने 50 हजार का ऐतिहासिक स्तर पार किया था और फिर इसने आम बजट पास होने के बाद 5 फरवरी को 51 हजार का लेवल पार किया था.
- अगले 10 दिनों में ही 15 फरवरी को डोमेस्टिक बेंचमार्क इंडेक्स ने 52 हजार का लेवल पार किया.
- बीएसई सेंसेक्स को अगले एक हजार अंकों का सफर पूरा करने में चार महीने का समय लगा और पहली बार इसने 53 हजार का लेवल पार किया.
- इसके बाद सेंसेक्स ने 4 अगस्त को 54 हजार का लेवल पार किया.
- सेंसेक्स का शानदार सफर जारी रहा और इसने 13 अगस्त को 55 हजार, 18 अगस्त को 56 हजार और 31 अगस्त को 57 हजार का लेवल पार किया.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)