/financial-express-hindi/media/post_banners/Nl6baIFnDv8dJMP3Nozp.jpg)
Stock market Rally: शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी है.
Stock market Rally: शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी है. नवंबर महीने के बाद से ही शेयर बाजार लगातार अपने नए हाई बना रहा है. इसी क्रम में 9 दिसंबर को सेंसेक्स ने 46000 का आंकड़ा भी पार कर लिया है. नवंबर में वापस 40 हजार का स्तर छूने के बाद सेंसेक्स ने दिसंबर में पहले 45000 और फिर 46000 का नया मुकाम हासिल किया है. बीते 30 कारोबारी दिन में बाजार में 6500 अंकों की बढ़त रही है. इस तूफानी तेजी में निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ के करीब इजाफा हुआ है. बाजार की तेजी में जहां दिग्ग्ज शेयरों में शानदार रैली रही, वहीं मिडकैप और स्मालकैप ने भी अच्छी कमाई कराई है.
30 दिन में सेंसेक्स 16 मजबूत
बीते 30 कारोबारी दिनों की बात करें तो 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक सेंसेक्स में 16 फीसदी से ज्यादा मजबूती आई है. इस दौरान इंडेक्स 39614 से बढ़कर 46164 के स्तर तक पहुंच गया. निफ्टी में भी 15 फीसदी से ज्यादा तेजी आई और यह 13500 के स्तर को पार कर गया.
इस दौरान ​बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 18 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. 30 अक्टूबर को मिडकैप इंडेक्स 14905 के स्तर पर था, वहीं 9 नवंबर को यह 17615 के स्तर पर पहुंच गया.
बीएसई स्मालकैप इंडेक्स में भी 30 दिनों में 18 फीसदी तेजी आई और इस दौरान यह 14888 से बढ़कर 17600 के स्तर पर पहुंच गया.
निवेशकों की 25 लाख करोड़ बढ़ी दौलत
बीते 30 दिन की बात करें तो नवंबर और दिसंबर का महीना शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार बीत रहा है. इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया है. 30 अक्टूबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,57,92,249.91 करोड़ था. यह 9 दिसंबर को बढ़कर 1,82,77,535.66 करोड़ रुपये के आस पास पहुंच गया. यानी 30 ट्रेडिंग डे के दौरान निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ से ज्यदा का इजाफा हुआ.
बाजार में तेजी की वजह
मौजूदा समय में घरेलू स्तर पर बाजार सेंटीमेंट मजबूत दिख रहे हैं. मैक्रो एन्वायरनमेंट में सुधार हुआ है. कोविड 19 वैक्सीन जल्द बाजार में आने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसियां अब अर्थव्यवस्था में ग्रोथ का अनुमान बेहतर बता रही हैं. विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार पर बना हुआ है, जिससे लिक्विडिटी की कमी नहीं है. वहीं अब भारत में कोरोना वैक्सीन के जल्द इस्तेमाल की उम्मीद बढ़ी है. ब्याज दर निचले स्तरों पर है. बाजार में डिमांड अब आने लगी है. रूरल सेंटीमेंट भी अच्छे हैं. सबसे अच्छी बात है कि कंपनियों की अर्निंग में ग्रोथ शुरू हो गई है.
फ्रंट लाइन: 1 महीने के टॉप गेनर्स
वेदांता: 46%
बजाज फिनसर्व: 43%
GAIL: 42%
बैंक आफ बड़ौदा: 40%
टाटा स्टील: 39%
भारती इंफ्राटेल:38%
ONGC: 34%
टाटा पावर: 33%
M&M फाइनेंशियल: 30%
टाटा मोटर्स: 30%
BSE 500: 1 महीने के टॉप गेनर्स
स्पाइसजेट: 88%
Wockhardt: 76%
वकरांगी: 70%
J&K बैंक: 63%
NCC: 62%
लेमन ट्री होटल: 61%
इक्विटास होल्डिंग: 61%
टाटा केमिकल: 60%
ग्रेफाइट इंडिया: 54%
अशोक बिल्डकॉन: 51%
अडानी गैस: 48%
इंडियन बैंक: 46%