scorecardresearch

Top 10 Midcap, smallcap Ideas: निवेश के लिए 10 क्‍वॉलिटी मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक, बाजार की तेजी में देंगे हाई रिटर्न

पिछले कुछ दिनों से बाजार में जो रिकवरी आई है, उससे इस साल की पूरी गिरावट की भरपाई हो चुकी है. बाजार साल 2022 में अब हरे निशान में हैं

पिछले कुछ दिनों से बाजार में जो रिकवरी आई है, उससे इस साल की पूरी गिरावट की भरपाई हो चुकी है. बाजार साल 2022 में अब हरे निशान में हैं

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top 10 Midcap, smallcap Ideas:Sensex Nifty Buzzing Stocks

सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार के पार निकल गया. निफ्टी 18000 की ओर बढ़ रहा है.

Sensex, Nifty Bounce back 2022: शेयर बाजार ने आज यानी 9 सितंबर के कारोबार में शानदार तेजी खिाई है. सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार के पार निकल गया. वहीं निफ्टी भी 18000 के लेवल की ओर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में जो रिकवरी आई है, उससे इस साल की पूरी गिरावट की भरपाई हो चुकी है. बाजार साल 2022 में अब हरे निशान में हैं. पिछले महीने घरेलू बाजार ने ग्‍लोबल पियर्स की तुलना में आउटपरफॉर्म किया. बाजार में आगे भी मजबूत मोमेंटम दिख रहा है. ग्‍लोबल और डोमेस्टिक सेंटीमेंट पॉजिटिव मिकलते हैं तो सेंसेक्‍स और निफ्टी नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

कंफर्टेबल वैल्‍युएशन पर बाजार

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बाजार में हाल फिलहाल में शानदार तरीके से बाउंसबैक किया है. पिछले 2 महीने में इसमें रिकवरी बनी हुई है. इस साल की बात करें तो बाजार अब गिरावट से उबरकर हरे निशान में आ गया है. निफ्टी में इस साल 2 फीसदी और सेंसेक्‍स में भरी 2 फीसदी मजबूती दिख रही है. भारतीय बाजारों ने ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है.

Advertisment

निफ्टी अभी 21x FY23E EPS के वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है और LPA से ऊपर बना हुआ है. निफ्टी में आगे अपसाइड मोमेंटम दिख रहा है. ग्‍लोबल और मैक्रो लेवल पर सेंटीमेंट बेहतर होने पर बाजार में तेजी आएगी. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले दिनों में BFSI, IT, कंज्‍यूमर, टेलिकॉम्‍ और ऑटो सेक्‍टर पर ओवरवेट रेटिंग है, ये आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. वहीं एनर्जी, मेटल्‍स और हेल्‍थकेयर पर अंडरवेट या न्‍यूट्रल रेटिंग है.

Stocks in News: M&M, Tata Power, PNC Infra, HDFC Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में भारतीय बाजार

अगस्‍त महीने में निफ्टी में मंथली बेसिस 3.5 फीसदी तेजी रही हैअगस्‍त में दूसरे बाजारों से तुलना करें तो Russia MICEX (+12%), Brazil (+6%), India (+4%), Indonesia (+3%), Japan (+1%), Korea (+1%), Taiwan (+1%) के बाजाराों में तेजी रही. जबकि US (-4%), UK (-2%) और चीन (-2%) गिरावटके साथ बंद हुए. MSCI इंडिया इंडेक्‍स (+4%) ने MSCI EM इंडेक्‍स की तुलना में आउटपरफॉर्म किया.
अगस्‍त में भारत की बात करें तो यूटिलिटीज (+15%), कैपिटल गुड्स (+8%), मेटल्‍स (+8%), Oil & Gas (+8%) और PSU Banks (+8%) टॉप गेनर्स रहे. जबकि टेक्‍नोलॉजी (-3%), हेल्‍थकेयर (-1%) और मीडिया (-0.5%) में गिरावट रही.

Top Largecaps ideas: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL), इंफोसिस, HUL, ICICI बैंक, SBI, भारती एयरटेल, ITC, मारुति सुजुकी, Titan Company, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्‍को और अपोलो हॉस्पिटल्‍स

Top Midcaps/smallcaps: मैक्रोटेक डेवलपर्स, अशोक लेलैंड, जुबिलेंट फूडवर्क्‍स, क्‍लीन साइंस, M&M फाइनेंशियल, एंजेल वन, VRL लॉजिस्टिक, Lemon Tree Hotels.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Midcap Stocks Retail Investors Small Cap Stocks