/financial-express-hindi/media/post_banners/iUw6xR7y2UsWV9cQ7tv2.jpg)
Sensex, Nifty: बीते 1 साल में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में करीब 26 फीसदी मजबूती आ चुकी है.
Stock Market Performance Since 1 Year: आज 19 जून 2023 के कारोबार शेयर बाजार एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गया. निफ्टी ने आज 18881 का लेवल टच किया, जबकि आलटाइम हाई 18888 है. वहीं सेंसेक्स ने 63,574.69 का लेवल टच किया, जबकि आलटाइम हाई 63,583 है. शेयर बाजार की यह रैली हालिया नहीं है. अगर देखें तो बीते 1 साल में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी खासी तेजी आई है. वहीं 1 साल में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 60 लाख करोड़ बढ़ गया; इस रैली में 30 से ज्यादा शेयर ऐसे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 400 फीसदी तक रिटर्न मिला है.
1 साल में निवेशकों की दौलत 60 लाख करोड़ बढ़ी
बीते 1 साल में निवेशकों की दौलत 60 लाख करोड़ बढ़ गई है. 20 जून 2022 को सेंसेक्स अपने 1 साल के लो पर था. उस समय बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,34,86,923.67 करोड़ था. जबकि 19 जून 2023 के कारोबार में यह 2,93,65,094.12 करोड़ हो गया; यानी इसमें करीब 60 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
सेंसेक्स 11800 अंकों से ज्यादा मजबूत
बीते 1 साल में सेंसेक्स में करीब 23 फीसदी तेजी आई है और इंडेक्स 11800 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी में 22.6 फीसदी या 3450 अंकों की तेजी रही है. मिडकैप इंडेक्स 33 फीसदी या 7063 अंक मजबूत हुआ तो स्मालकैप इंडेक्स में 24 फीसदी से ज्यादा या 5800 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 इंडेक्स भी 18 फीसदी मजबूत हुआ है.
बैंक निफ्टी 33% चढ़ा
बीते 12 महीनों में बैंक निफ्टी में 33 फीसदी बढ़त रही है तो निफ्टी आईटी 7 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 33 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स में 46 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 16 फीसदी तेजी रही है. ऑटो इंडेक्स 29 फीसदी, मेटल 23 फीसदी, ऑयल एंड गैस 5.79 फीसदी, रियल्टी 21 फीसदी मजबूत हुआ है.
इन शेयरों में 100 से 413 फीसदी मिला रिटर्न
मझगांव डॉक: 413%
FACT: 336%
रेल विकास निगम: 325%
जिंदल स्टेनलेस: 237%
अपार इंडस्ट्रीज: 215%
डाटा पैटर्न: 200%
करूर व्यासा बैंक: 181%
IDFC First Bank: 175%
JBM आटो: 171%
CIE आटोमोटिव: 158%
त्रिवेणी टरबाइन: 161%
UCO Bank: 152%
IDFC: 149%
फिनोलेक्स केबल्स: 142%
KPIT टैक्नोलॉजी: 137%
अपोलो टायर्स: 131%
CEAT: 131%
कल्याण ज्वैलर्स: 130%
इक्विटास स्माल फाइनेंस: 130%
रेनबो चिल्ड्रेंस: 128%
NCC: 126%
HAL: 124%
RBL Bank: 122%
सुजलॉन एनर्जी: 120%
सोनाटा साफ्टवेयर: 117%
CG पावर & इंडस्ट्रीज: 116%
Ingersoll-Rand: 116%
वरुन बेवरेजेज: 113%
PNB Housing: 113%
बैंक आफ बड़ौदा: 110%
Union Bank: 103%
ट्यूब इन्वेस्टमेंट: 101%
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: 101%