scorecardresearch

Sensex नए हाई पर: बाजार में आगे हो सकती है मुनाफा वूसली, लेकिन न लें टेंशन, हर गिरावट पर बनेंगे निवेश के मौके

Stock Market Outlook: एक्‍सपर्ट का कहना है कि निफ्टी का अगला टारगेट 20200 दिख रहा है. आगे करेक्‍शन आए तो खरीदारी के मौके बनेंगे.

Stock Market Outlook: एक्‍सपर्ट का कहना है कि निफ्टी का अगला टारगेट 20200 दिख रहा है. आगे करेक्‍शन आए तो खरीदारी के मौके बनेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market

Sensex Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स ने अपने पुराने रिकॉर्ड हाई को ब्रेक कर दिया.

Sensex on All Time High: आज के कारोबार में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बना दिया है. इंट्राडे में सेंसेक्स 63588.31 के नए हाई पर पहुंच गया. इसके पहले सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई 63563 था, जो दिसंबर 2022 में बना था. वहीं आज निफ्टी ने 18,875.90 का लेवल टच किया जो रिकॉर्ड हाई 18888 से 12 अंक ही कम है. बाजार में बीते 1 साल में 25 फीसदी तक तेजी आ चुकी है. आखिर बाजार में इस हालिया रैली के पीछे मुख्य वजह क्या हैं. आगे बाजार की कैसी रहेगी चालऋ क्या बाजार में गिरावट का डर है और बाजार के मौजूदा मूड में निवेशकों को क्या करना चाहिण्ऋ इस पर एक्सपर्ट ने अपने व्यू दिए हैं.

बाजार में क्‍यों आई हालिया रैली?

Axis सिक्योरिटीज के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नवीन कुलकर्णी का कहना है कि बाजार की इस रैली के पीछे लार्जकैप ही नहीं मिडकैप और स्‍मालकैप का भी बड़ा योगदान रहा है. मिडकैप और स्‍मालकैप में हाल के दिनों में खासी तेजी आई है. इसके अलावा FII फ्लो भी पॉजिटिव रहा है. बाजार को लेकर भरोसा इसलिए भी बढ़ा है क्‍योंकि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में ग्रोथ रेट दूसरे बड़े बाजारों की तुलना में ज्‍यादा है. अर्निंग सीजन बेहतर गया है और अर्निंग आउटलुक मजबूत है. हर सेक्‍टर में डिमांड रिकवरी दिख रही है. बैंकिंग सेक्‍टर बेहतर पोजिशन में है और आगे प्राइवेट कैपेक्‍स साइकिल की उम्‍मीद की जा सकती है.

Advertisment

8 करोड़ रुपये बाजार में कहां करें निवेश? दिग्‍गज निवेशक मार्क मोबियस ने कहा- भारत में है असली भविष्‍य

LKP सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड, एस रंगनाथन का कहना है कि अप्रैल के बाद FIIs भारतीय बाजारों में वापस लौटे हैं, जिससे बड़ा बूस्‍ट मिला है. सरकार ने कैटिल एक्‍सपेंडिचर बढ़ाया है और मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI भी बढ़ रही है. इंटरेस्‍ट रेट बढ़ने के बाद भी क्रेडिट डिमांड में इजाफा हुआ है. कंपनियों की बैलेंसशीट मजबूत हो रही है.

निफ्टी का अगला टारगेट 20200

Axis सिक्योरिटीज के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नवीन कुलकर्णी का कहना है कि निफ्टी का अगला टारगेट 20200 दिख रहा है. उनका कहना है कि इडियन इकोनॉमी अभी एक स्‍वीट स्‍पॉट पर है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी मजबूत है, जिसे उभरते हुए फेवरेबल स्‍ट्रक्‍चर से सपोर्ट मिल रहा है. क्योंकि कैपेक्स बढ़ने से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिलेगी.

मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क का बड़ा एलान, TESLA की भारत में होगी एंट्री, खुद को बताया PM का फैन

आगे मुनाफा वसूली का अनुमान, लेकिन बनेंगे मौके

Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि सेंसेक्‍स के लिए इमेडिएट डिमांड जोन 61700-62400 की रेंज में होने का अनुमान है. चर्चा इस बात की ज्‍यादा हो रही है कि निफ्टी और सेंसेक्स धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन ग्रोथ की असली पोटेंशियल ब्रॉडर मार्केट में है. जैसे-जैसे हम पीक इंटरेस्‍ट रेट सिनेरियो की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ब्रॉडर मार्केट के आउटपरफॉर्म करने की उम्‍मीद बढ़ रही है. हालांकि सेंसेक्‍स में 64,000 के स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली की उम्मीद है, लेकिन यह गिरावट खरीदारी के मौके बनाएगी.

Stock Market