scorecardresearch

Market-Cap: पहली बार टॉप 10 में शामिल अडानी ग्रुप शेयर ने कराई खूब कमाई, RIL-TCS में डूबे पैसे

Stock Market News: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ.

Stock Market News: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market-Cap: पहली बार टॉप 10 में शामिल अडानी ग्रुप शेयर ने कराई खूब कमाई, RIL-TCS में डूबे पैसे

Reliance Industries: टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है.

Sensex-30 Top 10 Companies Performance: बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है. पिछले हफ्ते सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बीकली बेसिस पर मजबूत हुए. बाजार की इस तेजी में सेंसेक्‍स 30 की टॉप 10 में 4 कंपनिशें के शेयरों ने निवेशकों की कमाई कराई. हालांकि 6 कंपनियों में नुकसान हुआ. सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक और अडानी टोटल गैस के शेयरों ने कराया. जबकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और टाटा कंसल्‍टेंसी में निवेशकों की दौलत घटी है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ.

किसका शेयर चढ़ा, किसका गिरा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयरों में बढ़त रही. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई.

अडानी टोटल गैस का कमाल

Advertisment

बीते सोमवार से शुक्रवार के दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैव 33,432.65 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,187.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं टॉप 10 की लिस्‍ट में पहली बार शामिल होने वाली अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 22,667.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,933.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का मार्केट कैप 17,144.18 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,067.07 करोड़ रुपये पर और इंफोसिस का मार्केट कैप 9,236.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,41,921.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन 6 लार्जकैप में कितनी घटी दौलत

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 17,246 करोड़ रुपये घटकर 5,98,758.09 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,676.24 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 16,52,604.31 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी का मार्केट कैप 8,918.25 करोड़ रुपये घटकर 4,41,864.34 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का मार्केट कैप 7,095.07 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,28,426.26 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस का मार्केट कैप 4,592.11 करोड़ रुपये घटकर 12,30,045 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1,960.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,07,345.37 करोड़ रुपये रह गया.

वैल्‍युएशन में RIL नंबर 1

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप 5 में शामिल हैं. अन्‍य 5 में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और अडानी टोटल गैस का नंबर है.

Nifty Sensex Infosys Hdfc Bank Stock Market Ril Adani Group Tcs