scorecardresearch

टॉप 10 में से 7 कंपनियों का m-cap 32,020 करोड़ रु बढ़ा, HDFC बैंक और RIL को सबसे ज्यादा फायदा

इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई.

इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई.

author-image
PTI
New Update
Seven of top-10 companies add Rs 32,020 cr in m-cap; HDFC Bank, RIL lead

Seven of top-10 companies add Rs 32,020 cr in m-cap; HDFC Bank, RIL lead

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 32,020.12 करोड़ रुपये बढ़ गया. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक इजाफा हुआ. आलोच्य सप्ताह के दौरान TCS, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के m-cap में भी वृद्धि हुई. हालांकि इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई.

Advertisment

बीते सप्ताह HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 8,270.31 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,812.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण 6,624.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,81,118.53 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,412.03 की वृद्धि के साथ 4,22,950.16 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,092.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,21,856.51 करोड़ रुपये, टीसीएस का 5,046.96 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 8,30,721.69 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 985.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,49,517.89 करोड़ रुपये और HDFC का m-cap 587.87 करोड़ रुपये चढ़कर 4,25,020.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी 3 कंपनियों का हाल

हालांकि इस दौरान इन्फोसिस का मार्केट कैप 3,336.45 करोड़ रुपये घटकर 3,14,393.82 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 1,338.69 करोड़ रुपये गिरकर 2,96,520.22 करोड़ रुपये और ITC का m-cap 553.1 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,92,528.79 करोड़ रुपये पर आ गया.

रैंकिंग में RIL अव्वल

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और ITC का स्थान रहा.

Hdfc Bank Ril Sensex Market Capitalisation