scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap 2.82 लाख करोड़ रु घटा, TCS, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

बीते सप्ताह कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई.

बीते सप्ताह कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Seven of top-10 companies lose Rs 2.82 lakh cr in m-cap; TCS, HDFC Bank hammered

Seven of top-10 companies lose Rs 2.82 lakh cr in m-cap; TCS, HDFC Bank hammered

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,82,548.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक रहीं. बीते सप्ताह कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान भारत में भी BSE सेंसेक्स 2,224.64 अंक या 7.46 फीसदी टूट गया.

Advertisment

समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 61,614.15 करोड़ रुपये घटकर 6,20,794.53 करोड़ रुपये रह गया. वहीं HDFC बैंक का मार्केट कैप 50,199.49 करोड़ रुपये घटकर 4,46,065.35 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 49,332.07 करोड़ रुपये घटकर 2,18,021.18 करोड़ रुपये, HDFC का 44,102.26 करोड़ रुपये घटकर 2,59,703.22 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का m-cap 34,691.74 करोड़ रुपये घटकर 1,85,436.82 करोड़ रुपये पर आ गया.

इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 28,996.74 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,49,342.72 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,31,288.35 करोड़ रुपये रह गया.

कोरोना वायरस: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की PM मोदी से अपील, ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ का ऑर्डर करें क्लियर

बाकी तीन कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट ITC का बाजार पूंजीकरण 18,315.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,18,555.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 8,050.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,499.82 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,66,210.02 करोड़ रुपये रहा.

रैंकिंग में RIL टॉप पर

शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, HDFC, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, ITC, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक का स्थान रहा.

M Capitalisation Market Capitalisation Hdfc Bank Bse Sensex Tcs