scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap 75,845 करोड़ रु बढ़ा, HDFC को सबसे ज्यादा फायदा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस भी लाभ में रहीं.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस भी लाभ में रहीं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
tech mahindra

Broader markets mirrored the up move on Tuesday while India VIX gained 2.2%.

देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसमें सर्वाधिक लाभ HDFC और HDFC बैंक को हुआ. दोनों HDFCs के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और बाजाज फाइनेंस भी लाभ में रहीं. दूसरी तरफ रिलायंस इंडसट्रीज लि. (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गयी.

HDFC का मार्केट कैप 20,857.99 करोड़ रुपये उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपये, जबकि HDFC बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 9,609.3 करोड़ रुपये बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये, टीसीएस का 7,410.96 करोड़ रुपये मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 6,500.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,820.99 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

Advertisment

दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 4,279.13 करोड़ रुपये घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपये और एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा.

पीएम कुसुम: 90% डिस्काउंट पर लगवाएं सोलर पैनल, लाखों में कमाई के साथ होंगे ये फायदे भी

रैंकिंग में कौन टॉप पर

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज, फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Hdfc Bank M Capitalisation Tcs Market Capitalisation