scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap 1.23 लाख करोड़ रु बढ़ा, Infosys और RIL को सबसे ज्यादा फायदा

वहीं भारती एयरटेल, ICICI बैंक और ITC नुकसान में रहीं.

वहीं भारती एयरटेल, ICICI बैंक और ITC नुकसान में रहीं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Seven of top-10 most valued companies add Rs 1.23 lakh crore in m-cap, Infosys, Reliance Industries in the lead

Image: Reuters

Seven of top-10 most valued companies add Rs 1.23 lakh crore in m-cap, Infosys, Reliance Industries in the lead Image: Reuters

समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,215.96 करोड़ रुपये उछलकर 2,78,339.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं RIL की बाजार हैसियत 28,716.88 रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये हो गई. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,741.80 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,353.25 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL) का m-cap 19,007.13 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 4,63,336.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़, TCS का 7,729.91 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये, HDFC का 83.35 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,805.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी तीन कंपनियों को कितना नुकसान

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ ITC का बाजार मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये पर आ गया.

कोरोना से लड़ाई में रतन टाटा का बड़ा एलान: टाटा संस 1,000 करोड़ और टाटा ट्रस्ट करेगा 500 करोड़ की मदद

रैंकिंग में TCS अव्वल

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में TCS अव्वल रही. उसके बाद क्रमश: RIL, HDFC बैंक, HUL, HDFC, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और ITC का स्थान रहा.

Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Icici Bank Ril Tcs