/financial-express-hindi/media/post_banners/YM8tUs5aHbB7103XTxSH.jpg)
Representational image. Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5rfsqM3mnB4AHJyCPgJZ.jpg)
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 67,622.08 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी हुई. इसमें सर्वाधिक लाभ में HDFC बैंक और ICICI बैंक रहे. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL), HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और आईटीसी लाभ में रहीं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले सप्ताह 28,183.55 करोड़ रुपये उछलकर 5,97,051.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 21,839.67 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,55,929.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचयूएल का एमकैप 6,848.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,641.12 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 6,241.25 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,097.18 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 1,858.87 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,22,872.98 करोड़ रुपये, टीसीएस का 2,157.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,43,611.13 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 492.18 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,42,280.13 करोड़ रुपये रहा.
तीन कंपनियों को कितना नुकसान
इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,507.97 करोड़ रुपये घटकर 13,19,705.53 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय एयरटेल का एमकैप 4,855.45 करोड़ रुपये घटकर 2,83,688.98 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मार्केट कैप 1,972.11 करोड़ रुपये कम होकर 4,04,151.80 करोड़ रुपये पर आ गया.