/financial-express-hindi/media/post_banners/DoTNKfZdW0KUXGRyevo9.jpg)
Image: PTI
सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,37,396.66 करोड़ रुपये बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ. TCS के अलावा HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), इन्फोसिस, HDFC, ICICI और भारती एयरटेल के एमकैप में भी बढ़ोत्तरी हुई. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), कोटक महिन्द्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई.
पिछले सप्ताह के दौरान TCS का एमकैप 72,102.07 करोड़ रुपये बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 21,894.28 करोड़ रुपये बढ़कर 5,58,772.73 करोड़ रुपये, HDFC का 15,076.62 करोड़ रुपये बढ़कर 4,77,663.03 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 13,720.73 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,736.49 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 10,054.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,74,253.88 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 3,855.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,88,613.86 करोड़ रुपये और HUL का मार्केट कैप 693.12 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,626.18 करोड़ रुपये हो गया.
Base Metals Outlook 2021: मेटल्स में करना चाहते हैं कमाई, 2021 के लिए इस तरह बनाए स्ट्रेटजी
अन्य तीन कंपनियों को कितना नुकसान
बाकी तीन कंपनियों की बात करें तो RIL का एमकैप 34,296.37 करोड़ रुपये गिरकर 12,25,445.59 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 12,024.63 करोड़ रुपये गिरकर 3,06,156.55 करोड़ रुपये और कोटक महिन्द्रा बैंक का मार्केट कैप 4,661.65 करोड़ रुपये गिरकर 3,90,253.33 करोड़ रुपये हो गया.
रैंकिंग में RIL टॉप पर
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में RIL अभी भी टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इन्फोसिस, HDFC, कोटक महिन्द्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है.