scorecardresearch

टॉप 10 में से 7 कंपनियों का m-cap 59,259 करोड़ रु गिरा, हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे ज्यादा नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Seven of top 10 most valued firms of sensex lose Rs 59,260 cr in cumulative market valuation, Hindustan Unilever emerged as major laggard

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 59,259.58 करोड़ रुपये की गिरावट आई. हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक घटा. इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, ITC और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण भी नीचे आया. इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,320.54 करोड़ रुपये घटकर 4,93,007.39 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,611.6 करोड़ रुपये घटकर 5,81,900.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 10,205.11 करोड़ रुपये घटकर 2,53,002.13 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,027.32 करोड़ रुपये घटकर 15,58,987.77 करोड़ रुपये, HDFC का 8,144.93 करोड़ रुपये घटकर 3,09,076.75 करोड़ रुपये, ITC का 5,783.23 करोड़ रुपये घटकर 2,20,500.76 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का एमकैप 166.85 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,55,082.88 करोड़ रुपये रह गया.

बाकी 3 कंपनियों को कितना फायदा

Advertisment

वहीं दूसरी ओर TCS का बाजार पूंजीकरण 28,912.12 करोड़ रुपये बढ़कर 9,19,615.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बन गई. इन्फोसिस का मार्केट कैप 24,342.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,025.67 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 2,755.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,977.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

खादी के नाम पर फ्रॉड! Flipkart, Amazon, Snapdeal को हटाने पड़े 160 नकली प्रोडक्ट के वेब लिंक

रैंकिंग में RIL टॉप पर

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 8.73 अंक या 0.02 फीसदी नीचे आया.

Hindustan Unilever Ltd Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Hdfc Bank Ril Tcs