/financial-express-hindi/media/post_banners/UKemIPSTXDeVTuwCTF0U.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gQ8b2r5kZCp8OA95iWe7.jpg)
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह दो लाख करोड़ रुपये से अधिक यानी 2,03,063.21 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई.
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,48,880.91 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,562.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह इस तरह की खबरें आई हैं कि अमेजन रिलायंस की रिटेल इकाई में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना चाहती है. इन खबरों से रिलायंस के शेयरों में जोरदार उछाल आया.
अन्य 6 कंपनियों को कितना हुआ फायदा
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 18,135.35 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,47,291.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 10,788.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,252.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह इन्फोसिस की का बाजार पूंजीकरण 7,935.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,92,962.68 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 7,006.57 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,475.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,062.45 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,19,332.15 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,254.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,67,118.80 करोड़ रुपये रहा.
चांदी के लिए अगस्त सबसे अच्छा महीना! देख लें ये चार्ट, कीमतें 75000 रु की ओर कर रही हैं इशारा
तीन कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 29,040.44 करोड़ रुपये घटकर 5,19,191.82 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस का एमकैप 16,623.07 करोड़ रुपये घटकर 8,09,408.14 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,118.95 करोड़ रुपये घटकर 3,05,402.10 करोड़ रुपये पर आ गया. सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा.