scorecardresearch

टॉप 10 में से 7 कंपनियों का m-cap 1.15 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
The FCCU unit, it said, is being repaired on top priority and is expected to be restarted expeditiously.

The FCCU unit, it said, is being repaired on top priority and is expected to be restarted expeditiously.

सेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ.

TCS, इन्फोसिस और ICICI बैंक की वैल्युएशन में गिरावट

वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,668.47 करोड़ रुपये बढ़कर 13,88,718.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 23,178.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,61,767.29 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 14,521.98 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,940.60 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक की 10,307.93 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,86,971.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,428.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,191.47 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 2,002.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,58,851.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 791.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसकी बाजार हैसियत 8,28,341.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

पेटीएम के घाटे में 42 फीसदी की गिरावट, लेकिन रेवेन्यू भी कम हुआ

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,351.83 करोड़ रुपये घटकर 5,90,252.27 करोड़ रुपये और टीसीएस का 351.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,62,667.33 करोड़ रुपये रह गया. समीक्षाधीन हफ्ते में ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में 208.16 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,44,963.18 करोड़ रुपये पर आ गया.

बीते हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Market Capitalisation Reliance Indusrties