/financial-express-hindi/media/post_banners/9iFfOitOgbynpCI5TYD7.jpg)
इसमें सबसे बड़ा फायदा लेने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बनकर उभरी है.
सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें सबसे बड़ा फायदा लेने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बनकर उभरी है. हफ्ते के दौरान बीएसई में 812.67 प्वॉइंट्स या 1.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
जिन कंपनियों को उनकी वैल्युएशन में फायदा हुआ, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, HDFC, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. जबकि HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्युएशन 74,329 करोड़ बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्युएशन 74,329.95 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,94,038.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है. ICICI बैंक ने अपनी वैल्युएशन में 22,943.86 करोड़ जोड़कर 4,47,323.82 करोड़ पर पहुंच गया. और इंफोसिस में 15,888.27 करोड़ रुपये का उछाल देखा गया, जिसके साथ वह 5,57,835.85 करोड़ पर पहुंच गई है.
HDFC का मार्केट वैल्युएशन 12,439.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,02,316.66 करोड़ रुपये हो गया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का 12,420.4 करोड़ रुपये बढ़कर 11,97,442.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बजाज फाइनेंस ने अपनी वैल्युएशन में 2,274.77 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे यह 3,36,032.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 133.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,50,915.73 करोड़ रुपये हो गया है.
जनवरी में 6 गुना बढ़ा सोयामील का निर्यात, निवेशकों के लिए मुनाफे का मौका!
इनको हुआ नुकसान
दूसरी तरफ, HDFC बैंक का वैल्युएशन 8,015.87 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,71,719.64 करोड़ रुपये हो गया है. और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 6,684.48 करोड़ रुपये गिरकर 5,26,747.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,160.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,86,580.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मूल्य वाली कंपनी बनी रही. इसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.