scorecardresearch

टॉप 10 में से 7 कंपनियों का m-cap 1 लाख करोड़ से ज्यादा गिरा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
seven of top ten valuable companies market cap decreased by over one lakh crore rupees

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा. हफ्ते के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया. टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और HDFC के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ.

बजाज फाइनेंस और एसबीआई का भी गिरा

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 55,565.21 करोड़ रुपये घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,197.55 करोड़ रुपये घटकर 3,12,327.04 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 12,494.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,18,697.88 करोड़ रुपये रह गई.

Advertisment

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,681.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,51,272.18 करोड़ रुपये और ICICI बैंक 5,467.63 करोड़ रुपये घटकर 4,00,093.61 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,751.92 करोड़ रुपये घटकर 5,69,352.11 करोड़ रुपये रह गया. HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,408.22 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,22,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया.

Reliance-Aramco Deal: सस्ते क्रूड के चलते नहीं हुई रिलांयस और अरामको के बीच डील, इस भाव पर सौदा होने की संभावना

TCS और HDFC का मार्केट कैप बढ़ा

इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 1,812.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्युएशन 364.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,924.22 रुपये पर और एचडीएफसी का 62.77 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,56,741.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

इससे पिछली बार 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ का मार्केट वैल्युएशन 1,38,976.88 करोड़ रुपये गिर गया था. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक को सबसे बड़ा झटका लगा था. उस हफ्ते के दौरान, बीएसई बेंचमार्क में 933.84 प्वॉइंट्स या 1.83 फीसदी की गिरावट आई थी.

(Input: PTI)

Ril Market Capitalisation