/financial-express-hindi/media/post_banners/EkbRn1Qj5bt8Cw7JD7Qx.jpg)
SGX Nifty: एसजीएक्स निफ्टी के तहत जितने भी ट्रेडर्स सिंगापुर में बेस्ड थे, वो अब गिफ्ट निफ्टी में शिफ्ट हो जाएंगे.
GIFT Nifty Today: सुबह बाजार खुलने के पहले निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, इसका अंदाजा लगाने के लिए लोग SGX Nifty पर नजर रखते थे. लेकिन आज से SGX Nifty का सफर खत्म हो रहा है. असल में आज से सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और एसजीएक्स निफ्टी में आज से बदलाव हो गया है. SGX Nifty की रीब्रॉन्डिंग आज से GIFT NIFTY के रूप में की गई है. यानी इसका नाम अब बदलकर GIFT NIFTY कर दिया गया है. फिलहाल नए नाम से खुल इंडेक्स के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत 19385 स्तर पर हुई. शुरुआत में ट्रेडिंग के करीब 5 मिनट में ही 400 ऑर्डर आए.
भारत की गिफ्ट सिटी
आज से गिफ्ट निफ्टी ही भारतीय बाजार के लिए एसजीएक्स निफ्टी की जगह पर नया इंडेक्स होगा. 7.5 अरब डॉलर के सभी डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट्स जो कि पहले सिंगापुर में ट्रेड किए जाते थे, आज से भारत की गिफ्ट सिटी में ट्रांसफर हो जाएंगे. इस रीब्रॉन्डिंग की कवायद के तहत सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और एनएसई के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एनएसई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर के बीच एक औपचारिक एग्रीमेंट किया जाएगा और सारे नए सौदों को इसी करार के तहत गिफ्ट निफ्टी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
SGX एक्सचेंज की ओर से सभी ओपन पोजीशन्स को 30 जून 2023 को ही ऑटोमैटिक तरीके से माइग्रेट कर दिया गया था. इसके अलावा लिक्विडिटी स्विच की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में NSE IFSC Nifty पर सारी ओपन पोजीशन्स को स्विच कर दिया गया है.
2 ट्रेडिंग सेशन में होगा कारोबार
आज से शुरू हो रहे गिफ्ट निफ्टी के ट्रेड के अंतर्गत ट्रेडिंग के 2 सेशन होंगे. पहला भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से लेकर दोपहर के 3.40 बजे तक चलेगा. दूसरा ट्रेडिंग सेशन शाम के 5 बजे से लेकर रात के 2.45 बजे तक चला करेगा. गिफ्ट निफ्टी 50, गिफ्ट निफ्टी बैंक, गिफ्ट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और गिफ्ट निफ्टी में आज से कारोबार के लिए ट्रेडिंग उपलब्ध होगी. इसके जरिए निफ्टी की ट्रेडिंग में कई बदलाव हो रहे हैं.
- सबसे पहले एसजीएक्स निफ्टी के तहत जितने भी ट्रेडर्स सिंगापुर में बेस्ड थे, वो अब गिफ्ट निफ्टी में शिफ्ट हो जाएंगे.
- इन ट्रेडर्स के मुताबिक ही सभी सेटलमेंट अब से एनएसई इंटरेनशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर में शिफ्ट होंगे जो कि गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में है.
- इसके लिए स्पेशल परपज व्हीकल के जरिए ये ट्रांसफर होगा जो कि SGX India Connect IFSC या SGX ICI के तहत आएगा.
- निफ्टी 50 कॉन्ट्रेक्ट्स को NSE IFSC के साथ ट्रेड के लिए मैच किया जाएगा और इसके लिए एसजीएक्स आईसीआई के रूट का इस्तेमाल किया जाएगा.