scorecardresearch

Share Market Closing Bells: सेंसेक्स 477 प्वाइंट चढ़ कर 57,897 पर बंद; निफ्टी 17200 के पार, रिलायंस, इन्फोसिस में बढ़त.

सेंसेक्स मंगलवार को 477.24 प्वाइंट यानी 0.83 फीसदी चढ़ कर 57,897.48 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी-50, 147 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 17233.25 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस समेतकई कुछ टेक्नोलॉजी शेयरों का परफॉरमेंस अच्छा रहा.

सेंसेक्स मंगलवार को 477.24 प्वाइंट यानी 0.83 फीसदी चढ़ कर 57,897.48 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी-50, 147 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 17233.25 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस समेतकई कुछ टेक्नोलॉजी शेयरों का परफॉरमेंस अच्छा रहा.

author-image
FE Online
New Update
Share Market Closing Bells: सेंसेक्स 477 प्वाइंट चढ़ कर 57,897 पर बंद; निफ्टी 17200 के पार, रिलायंस, इन्फोसिस में बढ़त.

शेयर मार्केट का पल-पल अपडेट

सेंसेक्स मंगलवार को 477.24 प्वाइंट यानी 0.83 फीसदी चढ़ कर 57,897.48 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी-50, 147 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 17233.25 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस समेत कई कुछ टेक्नोलॉजी शेयरों का परफॉरमेंस अच्छा रहा.


  • 16:15 (IST) 28 Dec 2021
    निफ्टी में रैली जारी रहेगी- आईसीआईसीआई डायरेक्ट

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि अगले कैंलडर साल में निफ्टी 21 हजार तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना हैकिअगले कुछ साल तक निफ्टी में बुल रन जारी रहेगी. पिछले तीन दशकों का अनुभव यही बताता बता है. इस साल Nifty-50 ने अब तक 22 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.


  • 16:12 (IST) 28 Dec 2021
    सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी चढ़ कर बंद

    सेंसेक्स मंगलवार को 477.24 प्वाइंट यानी 0.83 फीसदी चढ़ कर 57,897.48 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी-50, 147 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 17233.25 पर बंद हुआ.


  • 16:07 (IST) 28 Dec 2021
    CMS Info Systems का शेयर अलॉटमेंट आज

    देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का अलॉटमेंट आज यानी 28 दिसंबर को फाइनल हो सकता है. अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो बीएसई या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह आईपीओ 21 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

    पूरी स्टोरी यहां पढ़ें


  • 12:14 (IST) 28 Dec 2021
    रिलायंस, एचसीएल टेक., एक्सिस बैंक समेत ये शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स

    रिलायंस के शेयरों में तेजी दिख रही है. अब तक एचसीएल टेक., एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स रहे हैं.


  • 12:14 (IST) 28 Dec 2021
    रिलायंस, एचसीएल टेक. एक्सिस बैंक समेत ये शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स

    रिलायंस के शेयरों में तेजी दिख रही है. अब तक एचसीएल टेक., एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स रहे हैं.


  • 12:13 (IST) 28 Dec 2021
    रिलायंस, एचसीएल टेक., एक्सिस बैंक समेत ये शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स

    रिलायंस के शेयरों में तेजी दिख रही है. अब तक एचसीएल टेक., एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर्स रहे हैं.


  • 12:10 (IST) 28 Dec 2021
    सेंसेक्स 58700 पर मजबूत

    ग्लोबल मार्केट में मजबूती का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 58700 पर ट्रेड कर रहा है वहीं. निफ्टी 17200 पर पहुंच गया है.


  • 09:56 (IST) 28 Dec 2021
    Supriya Lifescience की शानदार लिस्टिंग

    सुप्रिया लाइफसाइंस ( Supriya Lifescience ) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई है. इस फार्मा एपीआई मैन्यूफैक्चरर्स के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 रुपये पर ट्रेड करते देखते. अपर बैंड पर इसकी कीमत 274 रुपये प्रति शेयर थे. यानी यह अपने इश्यू प्राइस से 151 रुपये बढ़ कर खुला है.


  • 09:31 (IST) 28 Dec 2021
    बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 400 प्वाइंट की तेजी

    बाजार आज हरे निशान के साथ खुला. सेंसेक्स 400 प्वाइंट की बढ़त के साथ 57,800 पर पहुंचा, निफ्टी भी बढ़ कर 17,200 पर पहुंच गया. सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 300 प्वाइंट की बढ़त दर्ज कर 57,724 पर पहुंच गया था.


  • 09:13 (IST) 28 Dec 2021
    सेंसेक्स में प्री-ओपनिंग बढ़त

    सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 300 प्वाइंट की बढ़त दर्ज कर 57,724 पर पहुंच गया वहीं Nifty-50 में 15 प्वाइंट की गिरावट आई और यह 17,070 पर आ गया.


  • 09:10 (IST) 28 Dec 2021
    CMS Infosystem के शेयर आज हो सकते हैं अलॉट

    CMS Infosystem के शेयर आज अलॉट हो सकते हैं. निवेशक बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट या इसकी रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Pvt.Limited पर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.


  • 08:53 (IST) 28 Dec 2021
    निफ्टी में 16,833 पर दिख रहा सपोर्ट

    निफ्टी में मजबूती दिख रही है. कुछ प्रमुख फार्मा कंपनियों और प्राइवेट बैंक के शेयरों में खरीदारी से इसमें बढ़त दर्ज की गई है. फिलहाल इसमें 16,833 पर सपोर्ट बनता दिख रहा है.


  • 08:45 (IST) 28 Dec 2021
    कच्चे तेल में तेजी, सोना भी चमका

    कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड करीब 3 फीसदी बढ़ 78 डॉलर से पार पहुंच गया. वहीं सोने की चमक बढ़ गई है. COMEX GOLD का भाव एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.


  • 08:40 (IST) 28 Dec 2021
    अमेरिकी मार्केट में तेजी

    सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी के बाद खुले मार्केट में तेजी दर्ज की गई. डो-जोंस में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई वहीं नैसडेक 1.4 फीसदी बढ़ा. S&P500 इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़ा.


  • 08:35 (IST) 28 Dec 2021
    Supriya LifeScience के शेयरों की आज लिस्टिंग

    Supriya LifeScience के शेयरों आज लिस्टिंग हो रही है. API सेगमेंट में यह मजबूत कंपनी मानी जाती है. इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.


Lupin Gmr Infrastructure Vedanta Nse Nifty Bse Sensex Vodafone Reliance Industries