/financial-express-hindi/media/post_banners/xDKYmbC3ad6T74O4nOxy.jpg)
Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली.
Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 413 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18276 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में लिवाली देखने को मिली है.
फिलहाल सेंसेक्स में 413.24 (-66%) अंकों की गिरावट रही है और यह 61,932.47 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 122.60 (0.67%) अंक गिरकर 18276 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BPCL, ONGC, COALINDIA, BAJFINANCE और NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, TATA MOTORS, M&M, Maruti, APOLLOHOSP और RELIANCE शामिल हैं.
दूसरी तरफ, अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र मामूली रूप से बढ़त के साथ बंद हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.14 फीसदी, एसएंडपी 500 0.30 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.66 फीसदी चढ़ गया. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 317 अंक या 0.51 फीसदी उछलकर 62,345.71 पर और एनएसई निफ्टी 50 84.05 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 18,398.85 पर पहुंच गया.
- 15:08 (IST) 16 May 2023SGX निफ्टी 3 जुलाई से हो जाएगा गिफ्ट निफ्टी
NSE का कहना है कि सभी SGX ऑर्डर गिफ्ट सिटी को 100% ट्रांसफर किए जाएंगे, मिलान के लिए एनएसई आईएफएससी एक्सचेंज और एसजीएक्स निफ्टी को 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी कहा जाएगा.
- 15:06 (IST) 16 May 2023HDFC Bank और ICICI Bank सबसे एक्टिव इक्विटी
सबसे एक्टिव इक्विटी में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी शामिल हैं. एनएसई पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एस्ट्रल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे एक्टिव इक्विटी थे.
- 13:33 (IST) 16 May 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स रहे
बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, कोल इंडिया, डिविस लैब, एनटीपीसी और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), अपोलो अस्पताल, कोटक बैंक और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर्स रहे
- 12:04 (IST) 16 May 2023सोने और चांदी के भाव में गिरावट
मंगलवार को सोने की कीमत 0.2% और चांदी की कीमत 0.39% गिर गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा 124 अंक की गिरावट के साथ 60,903 रुपये पर और जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 286 अंक गिरकर 73,116 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
- 11:44 (IST) 16 May 2023फाइजर के शेयर में 1.5% का उछाल
फाइजर के शेयर की कीमत 1.5% उछलकर 3874 रुपये हो गई. गौरतलब है कि फाइजर ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है. इस दौरान इसने 129.65 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 125.79 करोड़ रुपये की तुलना में 3.1 फीसदी अधिक है. Q4FY22 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 549.66 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी बढ़कर 572.64 करोड़ रुपये हो गया है.
- 10:42 (IST) 16 May 2023निफ्टी पीएसयू बैंक 1% से अधिक चढ़ा
निफ्टी पीएसयू बैंक 42.75 अंक या 1.06% बढ़कर 4,063.55 पर पहुंच गया. इंडेक्स पर टॉप गेनर्स में पंजाब एंड सिंड बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक थे.
- 09:56 (IST) 16 May 2023नतीजों की घोषणा से पहले भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट
तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले भारती एयरटेल के शेयर 0.2% गिरकर 796.35 रुपये पर आ गए.
- 09:47 (IST) 16 May 2023गेल, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी के शेयरों में उछाल
गेल के शेयर की कीमत 1.52% उछलकर 113.4 रुपये, ऑयल इंडिया के शेयर की कीमत 2% बढ़कर 264.8 रुपये और ओएनजीसी शेयर की कीमत 1.24% चढ़कर 167.65 रुपये हो गई.
- 09:39 (IST) 16 May 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
निफ्टी 50 पर टॉप गेनर्स में Hindalco, Cipla, Divis Lab, Asian Paints और Infosys थे जबकि टॉप लूजर्स में Maruti, Mahindra & Mahindra, Apollo Hospitals, Adani Enterprises और Kotak Bank. थे.
- 09:38 (IST) 16 May 2023बैंक निफ्टी 100 अंक गिरा
सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 110.6 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 43,961 पर और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 83 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 19,500.20 पर आ गया.
- 09:37 (IST) 16 May 2023फ्लैट नोट पर खुले निफ्टी और सेंसेक्स
पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बावजूद मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक फ्लैट नोट पर खुले. NSE निफ्टी 50 18,394.45 पर और BSE सेंसेक्स 62,341.06 पर कारोबार कर रहा था.
- 09:24 (IST) 16 May 2023अमेरिकी सूचकांक हरे निशान पर बंद
अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को मामूली रूप से बढ़त के साथ खत्म किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.14 फीसदी, एसएंडपी 500 0.30 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.66 फीसदी चढ़ गया.
- 09:24 (IST) 16 May 2023FII/DII Data
एनएसई पर उपलब्ध प्रॉविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 1,685.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 15 मई को शुद्ध रूप से 191.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:23 (IST) 16 May 2023क्रूड की कीमतों में बढ़त
तेल की कीमतों में मंगलवार की शुरुआत में दूसरे दिन तेजी आई, क्योंकि अमेरिका ने रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) के लिए तेल खरीदने की योजना बनाई, जबकि कनाडा में जंगल की आग ने आपूर्ति की चिंता को बढ़ा दिया. ब्रेंट क्रूड वायदा 31 सेंट या 0.4 फीसदी बढ़कर 0043 GMT तक 75.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 27 सेंट या 0.4 फीसदी ऊपर 71.38 डॉलर प्रति बैरल था। दोनों बेंचमार्क सोमवार को 1 फीसदी से अधिक चढ़े.
- 09:22 (IST) 16 May 2023अमेरिकी सूचकांक हरे निशान पर बंद
अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को मामूली रूप से बढ़त के साथ खत्म किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.14 फीसदी, एसएंडपी 500 0.30 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.66 फीसदी चढ़ गया.
- 09:21 (IST) 16 May 2023एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में
सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा आज सुबह के कारोबार में 43 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 18,446.5 पर कारोबार कर रहा था.
- 09:16 (IST) 16 May 2023एशियाई बाजार में पॉजिटिव ट्रिगर
एशियाई बाजार ज्यादातर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.29 फीसदी, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.30 फीसदी और जापान का निक्केई 225 0.78 फीसदी चढ़ गया, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.33 फीसदी गिर गया.
- 09:06 (IST) 16 May 2023Indian Oil का आज आएगा रिजल्ट
Indian Oil आज अपने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही का नतीजा जारी करेगा. विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की थी कि IOC को प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में कई गुना उछाल देखने को मिल सकता है, भले ही राजस्व में गिरावट देखी जा सकती है.
- 09:06 (IST) 16 May 2023Vedanta पर नजर
वेदांता ने सोमवार को होल्सिम एजी के कार्यकारी सोनल श्रीवास्तव को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया, जो 1 जून से अपना पदभार संभालेंगी.