/financial-express-hindi/media/post_banners/VfO4PH5X0OOC7j2JwEDo.jpg)
Share Market Closing Today: शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान में क्लोज हुआ. सेंसेक्स 14 और निफ्टी 25 अंक बढ़कर बंद हुए.
Share market closing today, Monday 10th April 2023 : देश के शेयर बाजार आज लगातार छठे कारोबारी दिन हरे निशान के साथ बंद हुए. हालांकि बाजार में तेजी का जो रुझान सुबह बाजार खुलने के वक्त दिख रहा था, वो कारोबार बंद होने तक कुछ कमजोर पड़ गया और दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ ही बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स लभगभग फ्लैट रहा और 13.54 अंकों की तेजी के साथ 59,846.51 पर बंद हुआ. एनएसई के निफ्टी 50 में भी बढ़त तो लगभग 25 अंकों की ही रही, लेकिन यह 17,600 के सेंटिमेंटल लेवल से ऊपर 17,624.05 पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और विप्रो तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में प्रमुख रहे. शाम को ट्रेडिंग क्लोज होने के समय टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 5.31% तेजी के साथ 460.90 रुपये पर बंद हुए, जबकि ONGC के शेयर करीब 4% ऊपर 156.60 रुपये पर बंद हुए. आईटी सेक्टर की कंपनी Wipro के शेयर 2.03% बढ़कर 374.10 रुपये पर बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OnfsmptGn2dvFikuElta.jpg)
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्स में रही तेजी, लेकिन बैंकिंग, FMCG शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला. निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) में 4.29% की तेजी देखने को मिली, जबकि निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) 1.18% की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) और Nifty Financial Services गिरावट के साथ बंद हुए. ब्रॉडर मार्केट में Nifty Midcap50 में 0.37% की तेजी देखने को मिली, जबकि Smallcap50 इंडेक्स 0.65% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
ऑटो और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को मजबूती देने का काम किया. लेकिन मई में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बढ़ती आशंकाओं ने सुबह के कारोबार में बने तेजी के माहौल पर लगाम लगाने का काम किया. पिछले हफ्ते की मजबूत रैली के बाद बैंक निफ्टी को ऊंचे स्तरों पर बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा. जानकारों का कहना है कि बैंक इंडेक्स अगर 41,200 के स्तर से ऊपर बने रहने में नाकाम रहा, तो 40,600-40,500 के स्तर मुनाफावसूली देखी जा सकती है.