scorecardresearch

Share Market Closing: लगातार 7वें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 311 अंक उछला, निफ्टी 17722 के पार बंद

Share Market News Today: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex मंगलवार को सातवें दिन बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए

Share Market News Today: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex मंगलवार को सातवें दिन बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market closing

बैंकिंग स्टॉक इंडेक्स, बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी बढ़कर 41,366 पर बंद हुआ.

Share Market News Today | Sensex, Nifty, Share Prices Highlights: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex मंगलवार को सातवें दिन बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए. निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 17,722 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 311 अंकों की तेजी के साथ 60,152 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग स्टॉक इंडेक्स, बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी बढ़कर 41,366 पर बंद हुआ. प्राइवेट लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की. सेक्टरवार देखें तो निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑटो चढ़ा, व्यापार में 1.7 फीसदी तक की बढ़त देखी गई.

टॉप गेनर, लूजर

निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप गेनर कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और टाटा स्टील हैं. जबकि इंडेक्स पर टॉप लूजर में टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और टेकएम हैं.

Advertisment

IDC रिपोर्ट: ऐपल की बिक्री में 40% की गिरावट, Asus, Dell, Lenovo और HP की सेल भी घटी

बैंकिंग और ऑटो के शेयरों में बढ़त

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर का कहना है कि घरेलू इक्विटी इंडेक्स ने लचीलापन दिखाया और पूरे दिन पॉजिटिव ट्रिगर में रहे. स्ट्रांग क्वाटरली इनकम की उम्मीद पर बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. बुधवार को आगामी सीपीआई इन्फ्लेशन डेटा आरबीआई के 6 फीसदी के ऊपरी टॉलरेन्स लेवल से नीचे रहने की उम्मीद है. संयुक्त राज्य अमेरिका में, इन्फ्लेशन को अपने मौजूदा स्तर 6 फीसदी से और कम करने का अनुमान है.

IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा

कोटक महिंद्रा का शेयर प्राइज 5.6 फीसदी उछला

बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को लेकर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी स्टडी के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत मंगलवार को 5.6 फीसदी उछल गई. नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक "काफी समय से सुस्त है और MSCI (वेट अप) ट्रिगर से शेयर में मजबूत गति आ सकती है." बैंक के शेयर सोमवार को 1,759.3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से के भाव से बंद हुए थे. आज 5.6 फीसदी की तेजी के साथ शेयरों का भाव भाव 1,859 रुपये पर ट्रेड किया.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex