/financial-express-hindi/media/post_banners/mhbVABUcUzlj1Du6U6er.jpg)
Share Market: कंपनियों का मुनाफा बढ़ने से निवेशक एक बार फिर आकर्षित हो रहे हैं. (File Photo)
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही भारतीय कंज्यूमर टेक कंपनियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं. कंपनियों का मुनाफा बढ़ने से निवेशक एक बार फिर आकर्षित हो रहे हैं. इस साल अन्य कंपनियों के साथ ही डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम 6 बिलियन डॉलर की रैली का अगुवाई कर रहा है. पेटीएम के शेयर में शानदार रैली देखी जा रही है. पेटीएम पैरेंट वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर ने अपने एक साल के लो (52W low) से करीब 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जिससे कंपनी के बाजार मूल्य में करीब 2.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके अलावा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato Ltd. और पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech Ltd. ने भी अपने 52W low से क्रमशः 87 फीसदी और 90 फीसदी की वृद्धि की है, जिससे सभी का मार्केट कैप $1 बिलियन से अधिक हो गया है.
निवेशकों के रुख में आया बदलाव
Paytm के शेयरों में रैली के बावजूद पेटीएम के शेयर अभी भी नवंबर 2021 में अपने आईपीओ मूल्य से लगभग 60 फीसदी नीचे व्यापार कर रहे हैं. विश्लेषकों को भरोसा है कि कंपनी आगे भी मुनाफा बना सकती है. कंपनी के शेयरों की buy recommendation करीब 85 फीसदी है. गौरतलब है कि सरकारी प्रयासों के बाद कई बड़े इन्वेस्टर्स ने भारत में निवेश करना शुरू किया था लेकिन मंदी के डर से जैक मा और मासायोशी सोन सहित कई हाई-प्रोफाइल निवेशकों से 2021 में Paytm से अपने निवेश को वापस ले लिया था. हालांकि अब धीरे-धीरे बदलाव आने शुरू हो गए हैं.
जानकारों का क्या है कहना?
मुंबई में ओमनीसाइंस कैपिटल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट विकास गुप्ता ने कहा, "कंपनियों को एहसास हुआ कि उनके पास मुनाफा कमाने या कम से कम एक सटीक रोडमैप बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था." वे न केवल लाभ कमाने पर ध्यान दे रही हैं बल्कि उनके लागत में कमी आई है.” टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड समेत कई बड़े आईटी सर्विस प्रोवाइडर के शेयर स्टक हैं और इस समय पेटीएम वगैरा के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. भारत के न्यू-इकोनॉमी शेयरों में रिबाउंड ग्लोबल टेक शेयरों में उछाल को फॉलो करता है, इस साल नैस्डैक 100 में 38 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
कंपनियां बदल रहीं अपना बिजनेस मॉडल
Nykaa के मालिक FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के स्टॉक अभी भी नीचे है, लेकिन स्टॉक अप्रैल के अंत में अपने आल-टाइम लो से 30 फीसदी वापस चढ़ गया है. मॉर्गन स्टेनली के रणनीतिकार रिधम देसाई ने पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "ये कंपनियां कंसोलिडेशन के दौर से गुजरी हैं. इन्होंने अपने बिजनेस मॉडल को बदला है ताकि प्रॉफिट को बढाया जा सके.”
Disclaimer: यहां पर स्टॉक में रिटर्न 1 year low और current price के हिसाब से दिया गया है.