/financial-express-hindi/media/post_banners/InXFpCCANEDnJ0uYZIZ5.jpg)
Stock Market: आज सोमवार यानी 1 मई 2023 को शेयर बाजार बंद हैं.
Share Market Shut Today on May 1: आज सोमवार यानी 1 मई 2023 को शेयर बाजार बंद हैं. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई को बीएसई और एनएसई (NSE और BSE) में कारोबार नहीं हो रहा है. मेटल औी बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद हैं. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी आज कारोबार नहीं हो रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार होगा. इसके पहले शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए थे.
पिछले हफ्ते निफ्टी 4 फीसदी मजबूत हुआ
बीते शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए थे. सेंसेक्स में 463 अंकों की तेजी रही और यह 61112 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 18065 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में WIPRO, NESTLEIND, SBI, LT, ITC, TECHM, RELIANCE शामिल रहे. वहीं पूरे हफ्ते की बात करें तो मार्च के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स में 3.5 फीसदी और निफ्टी में करीब 4 फीसदी तेजी रही.
MCX पर भी नहीं होगा कारोबार
1 मई 1960 को ही बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद महाराष्ट्र अलग राज्य बना था, जिसके कारण हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा. हालांकि, भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा.
2023 में आगे इन दिनों बंद रहेगा बाजार
01 मई, 2023: महाराष्ट्र दिवस
28 जून, 2023: बकरीद
15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस
19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी
02 अक्टूबर, 2023: गांधी जयंती
24 अक्टूबर, 2023: दशहरा
14 नवंबर, 2023: दीपावली
27 नवंबर, 2023: गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस