scorecardresearch

Share Market Holiday: 1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार, MCX पर भी नहीं होगी ट्रेडिंग, क्या है वजह?

Share Market Holiday: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा.

Share Market Holiday: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share market

Share Market Holiday: 1 मई 1960 को ही बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद महाराष्ट्र अलग राज्य बना था, जिसके कारण हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है

Share Market will remain closed on May 1: सप्ताह के सभी सातों दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होती है. बाजार हफ्ते में केवल पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है और शनिवार और रविवार को बंद रहता है. इससे ही जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा. BSE पर उपलब्ध हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दोनों प्रमुख एक्सचेंज (NSE और BSE) महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद रहेंगे. BSE के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और MLB सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे.

MCX पर भी नहीं होगा कारोबार

1 मई 1960 को ही बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद महाराष्ट्र अलग राज्य बना था, जिसके कारण हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा. हालांकि, भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा.

Advertisment

FSSAI ने रिफाइंड तेल, घी, आटा और दाल समेत 32 विज्ञापनों को पाया भ्रामक, जारी होगा नोटिस, लाइसेंस भी हो सकता है रद्द

2023 में इन दिनों बंद रहेगा बाजार

  • 26 जनवरी, 2023: गणतंत्र दिवस
  • 07 मार्च, 2023: होली
  • 30 मार्च, 2023: राम नवमी
  • 04 अप्रैल, 2023: महावीर जयंती
  • 07 अप्रैल, 2023: गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल, 2023: डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती
  • 01 मई, 2023: महाराष्ट्र दिवस
  • 28 जून, 2023: बकरीद
  • 15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस
  • 19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी
  • 02 अक्टूबर, 2023: गांधी जयंती
  • 24 अक्टूबर, 2023: दशहरा
  • 14 नवंबर, 2023: दीपावली
  • 27 नवंबर, 2023: गुरुनानक जयंती
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex