/financial-express-hindi/media/post_banners/SrIxLGtbCfZJzjJuwfsM.jpg)
(File Photo)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (7 अप्रैल) सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए हैं. कमजोर वैश्विक संकेतों और साप्ताहिक एक्सपायरी के अलावा आज आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में भी बिकवाली ने मार्केट सेंटिमेंट बिगाड़ा. इन सबके चलते कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 575.46 अंकों की गिरावट के साथ 59,034.95 और निफ्टी 168.10 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन और निफ्टी 50 पर सबसे अधिक बिकवाली अडाणी पोर्ट्स में रही.
निफ्टी के फार्मा और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में ही मामूली तेजी
सेंसेक्स पर आज 12 और निफ्टी50 पर 13 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहा. वहीं निफ्टी फार्मा और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.41 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी फार्मा में रही. वहीं सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी मेटल में रही और यह 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी रियल्टी महज 0.03 फीसदी मजबूत हुआ है और निफ्टी बैंक 0.20 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 16:00 (IST) 07 Apr 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एक्सिस बैंक, डिविसलैब और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी और ओएनजीसी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 16:00 (IST) 07 Apr 2022सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एक्सिस बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में रही.
- 15:52 (IST) 07 Apr 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 575.46 अंकों की गिरावट के साथ 59,034.95 और निफ्टी 168.10 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ है.
- 15:31 (IST) 07 Apr 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 575.46 अंकों की गिरावट के साथ 59,034.95 और निफ्टी 168.10 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ है.
- 14:50 (IST) 07 Apr 2022Yes Bank Outlook: एक साल के रिकॉर्ड लेवल पर येस बैंक के शेयर,बेचकर निकल लें या मुनाफा कमाने का अभी है मौका?
येस बैंक के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर है. इसे बेचें या बने रहें, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय. इसके अलावा इसके अर्श से फर्श पर आने की कहानी भी पढ़ें-
yesbankyesbankoutlook
- 13:43 (IST) 07 Apr 2022Paytm Outlook: पेटीएम में निवेश पर 46% मुनाफे का शानदार मौका, आईपीओ प्राइस से 76% तक फिसलने के बाद अब तेजी का रूझान
आईपीओ प्राइस से 76 फीसदी तक फिसलने के बाद अब पेटीएम में तेजी का रूझान दिख रहा है और 46 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं-
paytmpaytmoutlook
- 11:35 (IST) 07 Apr 2022झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन को बेचने की सलाह
शेयर इंडिया शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च हेड) डॉ रवि सिंह ने राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन को बेचने की सलाह दी है. निवेशकों को 2485-2500 रुपये की प्राइस रेंज में 2450-2440 रुपये के टारगेट प्राइस पर शॉर्ट पोजिशन लेने की सलाह दी है. स्टॉप लॉस 2550 रुपये पर रखें.
- 11:30 (IST) 07 Apr 2022Uma Exports Listing: निगेटिव रेटिंग के बावजूद निवेशकों को उमा एक्सपोर्ट्स ने दिया शानदार लिस्टिंग गेन, पहले दिन 24% बढ़ी पूंजी
आईपीओ की निगेटिव रेटिंग के बावजूद आज गिरावट वाले मार्केट में उमा एक्सपोर्ट्स ने शानदार लिस्टिंग गेन दिया. जानिए कंपनी क्या करती है और इसका वित्तीय रिकॉर्ड कैसा है-
umaexportslistingumaexports
- 11:19 (IST) 07 Apr 2022IDFC के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट
अपने एसेट मैनेजमेंट कारोबार में अपनी हिस्सेदारी कम करने के ऐलान के एक दिन बाद आईडीएफसी के शेयर आज 7 फीसदी टूट गए. बीएसई पर इसके शेयर 7.16 फीसदी टूटकर 63.50 रुपये और एनएसई पर 7.23 फीसदी फिसलकर 63.50 रुपये प्रति शेयर रह गए. बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के कंसोर्टियम और आईडीएफसी के बीच आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आईडीएफसी एएमसी ट्रस्टी कंपनी के आईडीएफसी से 4500 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट हुआ है. इसके अलावा बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
- 09:37 (IST) 07 Apr 2022फार्मा शेयरों से सपोर्ट लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली से दबाव
- 09:28 (IST) 07 Apr 2022फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी का रूझान
आज फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी का रूझान दिख रहा है लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बना हुआ है.
- 09:23 (IST) 07 Apr 2022Titan-IDFC समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर खेल सकते हैं दांव
बाजार की चाल और आज इंट्रा-डे के लिए स्टॉक्स के सुझाव के लिए पढ़ें-
sensexniftystocksinfocus
- 09:22 (IST) 07 Apr 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई हैं. सेंसेक्स इस समय 277.44 अंकों की गिरावट के साथ 59,332.97 और निफ्टी 82.20 अंकों की फिसलन के साथ 17,725.45 पर है.
- 08:16 (IST) 07 Apr 2022इन शेयरों पर आज फोकस
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, उमा एक्सपोर्ट्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाइटन, जी एंटरटेनमेंट, बजाज ऑटो, माइंडट्री और आईडीएफसी पर फोकस रहेगा.
- 08:15 (IST) 07 Apr 2022वीकली F&O एक्सपायरी के दिन SGX Nifty में गिरावट
वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार शुरू होगा. आज 7 अप्रैल के कारोबारी दिन सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.42 फीसदी की फिसलन है. इसके चलते साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:15 (IST) 07 Apr 2022अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट है. जापान के निक्केई 225 में 1.94 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.21 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी की गिरावट है.जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.47 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी की तेजी है.
- 08:15 (IST) 07 Apr 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 06 अप्रैल के कारोबार में 2.22 फीसदी यानी 315.35 अंकों की गिरावट के साथ 13888.82 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में भी 6 अप्रैल के कारोबारी दिन गिरावट रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.34 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 2.21 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.89 फीसदी की फिसलन रही.
- 08:14 (IST) 07 Apr 2022एक कारोबारी दिन पहले का हाल
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच एक कारोबारी दिन पहले (6 अप्रैल) घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स 556.09 अंक टूटकर 59,610.41 और निफ्टी 50 149.75 अंक टूटकर 17807.65 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के महज 10 स्टॉक्स और निफ्टी के 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के महज मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए