/financial-express-hindi/media/post_banners/5txUC6C1Mx6SS8lA0r7A.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hind | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज 11 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबारी की शुरुआत हुई थी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही समय बाद इसमें फिसलन रही और सेंसेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि निफ्टी ने गिरावट को कुछ रिकवर किया और कारोबार बंद होने पर यह हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 54,525.93 और निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 पर बंद हुआ है. आज मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी रही और निफ्टी मेटल में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई.
सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी50 पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 3.14 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मेटल में रही और सबसे अधिक 0.63 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी बैंक में रही. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का अप्रैल-जून 2021 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 217 फीसदी बढ़कर 844.4 करोड़ रुपये हो गया. इस नतीजे के बाद इसके शेयर एनएसई पर 9.35 फीसदी की उछाल के साथ 136.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए. हालांकि जून 2021 तिमाही में जोमैटो को 360.7 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. पिछले साल की समान तिमाही में जोमैटो को 99.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एनटीपीसी और पॉवरग्रिड में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली कोटक बैंक, बजाज ऑटो और सनफार्मा में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडियन ऑयल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि श्री सीमेंट, कोटक बैंक और सनफार्मासबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Investment Tips: FD पर यहां मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, PPF, SSY, NSC और KVP को भी पीछे छोड़ा!
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
भारतीय शेयर बाजार 10 अगस्त को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 54,779.66 का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 152 प्वाइंट ऊपर 54,554.66 पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 भी दिन के कारोबार में 16,359 के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा, लेकिन आखिरकार महज 22 अंक ऊपर, 16,280 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले बाजार में भारती एयरटेल के शेयरों का बोलबाला रहा. एयरटेल के शेयर करीब 4 फीसदी तक बढ़े और यह सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा.