/financial-express-hindi/media/post_banners/WNSgPYKtXL7FFngm5AZM.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज 11 अगस्त को साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 54800 और निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 16300 के पार बंद हुए है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 318.05 अंकों की तेजी के साथ 54,843.98 और निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 21 और निफ्टी50 पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.28 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मीडिया में रही. निफ्टी फार्मा में आज 1.11 फीसदी की गिरावट रही.
Covid के चलते Pfizer के शेयर 20 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इन कारणों से अमेरिकी स्टॉक में आई तेजी
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी पॉवरग्रिड के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक टेकएम और एचसीएल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर पॉवरग्रिड, टेकएम और टाटा मोटर्स सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डी और इंडियन ऑयल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले मार्केट की स्थिति
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच 11 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबारी की शुरुआत हुई थी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही समय बाद इसमें फिसलन रही और सेंसेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि निफ्टी ने गिरावट को कुछ रिकवर किया और कारोबार बंद होने पर यह हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 54,525.93 और निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी50 पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.