scorecardresearch

Share Market Closing Bell: निफ्टी पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स ने भी छुआ नया लेवल, पॉवरग्रिड और टेकएम में जमकर खरीदारी

Share Market Blog in Hindi: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं.

Share Market Blog in Hindi: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi bse sensex nse nifty 50 on 12 august 2021 anmol apollo Ashok Leyland Aurobindo Pharma dish tv eicher motors kohinoor railtel religare ujjivan Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA zomato idfc STOCKS IN FOCUS

Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज 11 अगस्त को साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 54800 और निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 16300 के पार बंद हुए है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 318.05 अंकों की तेजी के साथ 54,843.98 और निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज 21 और निफ्टी50 पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.28 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मीडिया में रही. निफ्टी फार्मा में आज 1.11 फीसदी की गिरावट रही.

Advertisment

Covid के चलते Pfizer के शेयर 20 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इन कारणों से अमेरिकी स्टॉक में आई तेजी

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी पॉवरग्रिड के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक टेकएम और एचसीएल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi bse sensex nse nifty 50 on 12 august 2021 anmol apollo Ashok Leyland Aurobindo Pharma dish tv eicher motors kohinoor railtel religare ujjivan Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA zomato idfc STOCKS IN FOCUS

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर पॉवरग्रिड, टेकएम और टाटा मोटर्स सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डी और इंडियन ऑयल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi bse sensex nse nifty 50 on 12 august 2021 anmol apollo Ashok Leyland Aurobindo Pharma dish tv eicher motors kohinoor railtel religare ujjivan Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA zomato idfc STOCKS IN FOCUS

एक कारोबारी दिन पहले मार्केट की स्थिति

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच 11 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबारी की शुरुआत हुई थी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही समय बाद इसमें फिसलन रही और सेंसेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि निफ्टी ने गिरावट को कुछ रिकवर किया और कारोबार बंद होने पर यह हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 54,525.93 और निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी50 पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse