scorecardresearch

Share Market Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा मार्केट, सेंसेक्स 55437 और निफ्टी 16529 पर हुआ बंद

Share Market Update in Hindi: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 13 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 13 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi bse sensex nse nifty 50 on 13 august 2021 BURGER KING DB CORP ELIXIR GLENMARK Godrej Industries GRASIM HAL JK BANK ONGC Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA zomato idfc STOCKS IN FOCUS

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 13 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स ने पहली बार 55 हजार औऱ निफ्टी 16500 का लेवल पार किया है. दोनों ही घरेलू इंडेक्सेज में आज 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.08 फीसदी यानी 593.31 अंकों की तेजी के साथ 55,437.29 और निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 164.70 अंकों की तेजी के साथ 16,529.10 पर बंद हुआ है.

IRCTC के शेयर होंगे स्प्लिट, छोटे निवेशकों को होगा ऐसे फायदा, आपके पास हैं इसके शेयर तो जानिए बेच दें या और खरीदें

Advertisment

सेंसेक्स पर आज 21 और निफ्टी50 पर 30 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के ऑटो, मीडिया, फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.35 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी आईटी में रही और सबसे अधिक 0.93 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में रही.

अनलिस्टेड शेयर में ट्रेडिंग और ग्रे मार्केट एक नहीं हैं, जानिए इनमें क्या है फर्क, मार्केट में लिस्टेड होने से पहले कैसे खरीदें शेयर?

एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच साप्ताहिक फ्यूचर/ऑप्शंस एक्सपायरी के दिन 12 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 318.05 अंकों की तेजी के साथ 54,843.98 और निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी50 पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nifty Sensex Bse Nse Nifty Bse Sensex Nse