/financial-express-hindi/media/post_banners/lp8kikylT5rtAxmPldVf.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 13 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स ने पहली बार 55 हजार औऱ निफ्टी 16500 का लेवल पार किया है. दोनों ही घरेलू इंडेक्सेज में आज 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.08 फीसदी यानी 593.31 अंकों की तेजी के साथ 55,437.29 और निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 164.70 अंकों की तेजी के साथ 16,529.10 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 21 और निफ्टी50 पर 30 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के ऑटो, मीडिया, फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.35 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी आईटी में रही और सबसे अधिक 0.93 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में रही.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच साप्ताहिक फ्यूचर/ऑप्शंस एक्सपायरी के दिन 12 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 318.05 अंकों की तेजी के साथ 54,843.98 और निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी50 पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे.