scorecardresearch

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 53 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट, रिलायंस और टीसीएस में बिकवाली

आज 6 जुलाई के कारोबार के दौरान BSE Sensex 53129.37 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही और यह कारोबार बंद होने पर गिरावट के साथ बंद हुआ.

आज 6 जुलाई के कारोबार के दौरान BSE Sensex 53129.37 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही और यह कारोबार बंद होने पर गिरावट के साथ बंद हुआ.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 06th july 2021

Share Market Blog in Hindi: आज 6 जुलाई के कारोबार के दौरान BSE Sensex 53129.37 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही और यह कारोबार बंद होने पर गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं Nifty50 भी शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त के साथ ट्रेड हो रही थी लेकिन कारोबार बंद होने पर यह गिरावट के साथ बंद हुई. हालांकि निफ्टी 15800 के ऊपर लेवल बनाए रखा. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 18.82 अंकों की गिरावट के साथ 52,861.18 पर और निफ्टी 16.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,818.25 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज महज 10 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 20 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी50 पर 19 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 31 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर रिलायंस और टीसीएस जैसे स्टॉक्स में बिकवाली रही जबकि बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा.

Advertisment

Zomato को IPO लाने के लिए मिली सेबी की मंजूरी, 8,250 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही और इसके बाद एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टेकएम, टीसीएस और मारुति में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 06th july 2021

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीसीमेंट और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स, टेकएम और कोल इंडिया सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 06th july 2021

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 5 जुलाई को मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 52900 के करीब पहुंचकर बंद हुआ और निफ्टी भी 15800 के पार बंद हुआ. सेंसेक्स पर 23 स्टॉक्स में खरीदारी रही जिससे इसे बेहतर सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस में खरीदारी रही. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52,880 पर और निफ्टी 112.15 अंकों की तेजी के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ था. निफ्टी50 पर 36 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse