/financial-express-hindi/media/post_banners/7BMC5KP8d287Uq3XXWt8.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi: आज 8 जुलाई के कारोबार के दौरान BSE Sensex में भारी गिरावट रही और यह 53 हजार के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 53 हजार के पार खुला था और कारोबार के दौरान 53100 के पार भी पहुंच गया था लेकिन अपनी तेजी यह संभाल नहीं सका और कारोबार बंद होने पर यह 485 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 485.82 अंकों की गिरावट के साथ 52,568.94 पर और निफ्टी 151.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,727.90 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज महज 7 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 23स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी50 पर भी 7 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 43 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़कर शेष बैंकिंग शेयरों और रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट्स शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट रही.
भारतीय रेलवे गणेश चतुर्थी के मौके पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेकएम के शेयरों में रही और इसके बाद बजाज ऑटो और पॉवरग्रिड में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील, सनफार्मा और एसबीआईएन में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टेकएम, एसबीआई लाइफ और आयशर मोटर्स सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यूस्टील और हिंडालको सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
WhatsApp पर जल्द आने वाला है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर, एक साथ चार डिवाइस में कर सकेंगे लॉग इन
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
एक कारोबारी दिन पहले 7 जुलाई को मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 53 हजार के पार बंद हुआ था और निफ्टी भी 15900 के करीब बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 21 स्टॉक्स में खरीदारी रही जिससे इसे बेहतर सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 193.58 अंकों की तेजी के साथ 53,054.76 पर और निफ्टी 61.40 अंकों की तेजी के साथ 15,879.65 पर बंद हुआ था. निफ्टी50 पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया को छोड़कर अन्य सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए थे.