scorecardresearch

Share Market LIVE Blog in Hindi: सेंसेक्स-निफ्टी दिन में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद, Airtel में 3.7% का उछाल

Share Market LIVE Update in Hindi: इस हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ लांच हुए हैं. Aptus Value Housing Finance India और Chemplast Sanmar के आईपीओ आज खुले हैं, जबकि कारट्रे़ड टेक और नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन के आईपीओ कल खुले थे.

Share Market LIVE Update in Hindi: इस हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ लांच हुए हैं. Aptus Value Housing Finance India और Chemplast Sanmar के आईपीओ आज खुले हैं, जबकि कारट्रे़ड टेक और नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन के आईपीओ कल खुले थे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 10 august 2021 tuesday cams coal india emami realty everady godrej agrovet INFIBEAM JINDAL STeEL ndtv v mart zomato Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA ADANI POWER STOCKS IN FOCUS

Share Market LIVE Blog in Hindi BSE Sensex, Nifty50: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 54,779.66 का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 152 प्वाइंट ऊपर 54,554.66 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 भी दिन के कारोबार में 16,359 के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा, लेकिन आखिरकार महज 22 अंक ऊपर, 16,280 पर बंद हुआ. बाजार में आज भारती एयरटेल के शेयरों का बोलबाला रहा. एयरटेल के शेयर करीब 4 फीसदी तक बढ़े और यह सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा.

एयरटेल के बाद टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक रफ्तार दिखी. बाजार में आज टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा गिरे. इसके शेयरों में 2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज ऑटो और एसबीआई का प्रदर्शन खराब रहा. जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है, निफ्टी बैंक इंडेक्स सपाट बंद हुआ. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल रेड जोन में बंद हुए.

Advertisment

Tips For IPO Allotment: आईपीओ अलॉटमेंट की बढ़ेगी उम्मीद, अगर अप्लाई करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 9 अगस्त के कारोबार में 0.16 फीसदी यानी 24.42 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14860.18 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 9 अगस्त के कारोबारी दिन मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.06 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.10 फीसदी की गिरावट रही.

आदित्य बिरला सनलाइफ AMC के आईपीओ को SEBI की हरी झंडी, 1500 से 2000 हज़ार करोड़ तक हो सकता है साइज़

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की जबकि निवेशकों ने सबसे अधिक बिकवाली भारती एयरटेल में की. 9 अगस्त का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 125.13 अंकों की तेजी के साथ 54,402.85 और निफ्टी 20.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,258.25 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 17 और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

National Stock Exchange Bse Nse Nifty Bse Sensex Nse Bombay Stock Exchange