/financial-express-hindi/media/post_banners/Bi5i5P5qQuuvqn9F5kkn.jpg)
Share Market Blog in Hindi: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 16 जुलाई को BSE Sensex और Nifty50 रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इंट्रा डे कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 53,290.81 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया था. इसके बाद इसमें मामूली गिरावट रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 18.79 अंकों की गिरावट के साथ 53,140.06 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 0.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 15923.40 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 14 स्टॉक्स और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक को छोड़कर अन्य बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली रही. सेंसेक्स पर सबसे अधिक खरीदारी आज भारती एयरटेल में रही और इसके शेयर 2.94 फीसदी की उछाल के साथ 541 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी भारती एयरटेल के शेयरों में रही और इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एचसीएलटेक, इंफी और बजाज फिनजर्व में रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KKKTtHNoFgZlYz3xa7gP.jpg)
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर डिविसलैब, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचसीएलटेक, आयशर मोटर्स और इंफी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/E48wbYY5am6sWsJux9BJ.jpg)
WhatsApp पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू, फोन की बैटरी खत्म होने पर भी पढ़ सकेंगे चैट
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
15 जुलाई के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty50 नई ऊंचाई पर पहुंच गए. फ्यूचर और ऑप्शंस के साप्ताहिक एक्सपायरी वाले दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 254.80 अंकों की तेजी के साथ 53,158.85 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 70.25 अंकों की तेजी के साथ 15,924.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 17 स्टॉक्स और निफ्टी50 पर 27 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us