/financial-express-hindi/media/post_banners/ycR7rIBYEKY74eabhmam.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi: आज जुलाई के पहले कारोबारी दिन डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 पर ट्रेडिंग वोलेटाइल रहा और साप्ताहिक फ्यूचर्स/ऑप्शंस एक्सपायरी डे के चलते गेन्स और लॉस जारी रहा. सेंसेक्स आज इंट्रा डे में 52600 के पार खुला था और कारोबार हो रहा था लेकिन अपनी ऊंचाई को बरकार न रख सका और कारोबार बंद होने पर यह 52300 के करीब बंद हुआ. निफ्टी भी 15700 के नीचे लुढ़ककर बंद हुई है.
सेंसेक्स में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट रही. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,638.50 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन शुरू हुई और इस ऊंचाई से 319.9 प्वाइंट नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 164.11 अंकों की गिरावट के साथ 52,318.60 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की गिरावट के साथ 15680 पर बंद हुआ.
रिलायंस के शेयरों को मिलेगा Renewable Energy का दम, 50 फीसदी तक बढ़ सकती है कीमत
सेंसेक्स पर आज 14 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 16 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 24 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली रही जबकि एसबीआई और टाइटन बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी डॉ रेड्डी के शेयरों में रही और इसके बाट बजाज ऑटो और सन फार्मा में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली बजाज फिनजर्व, इंफी और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर डॉ रेड्डी, हिंडालको और बजाज ऑटो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनजर्व, ब्रिटानिया और इंफी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Xiaomi का स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी खरीदना होगा महंगा, 1 जुलाई से 3-6 फीसदी बढ़ेंगी कीमतें
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
बुधवार 30 जून को शुरुआत में बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी दिन के आखिरी में सेंसेक्स 66.95 प्वाइंट गिर कर 52,482.71 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 26.95 प्वाइंट गिर कर 15,721.50 पर बंद हुआ था. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 11 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि शेष 19 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी50 की बात करें तो इस पर महज 17 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ साथ बंद हुए थे.