/financial-express-hindi/media/post_banners/ehC15xPIrYxGb75naBHM.jpg)
Share Market Blog in Hindi: साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार 22 जुलाई को मार्केट में जबरदस्त तेजी रही और BSE Sensex व Nifty दोनों ही 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स पर आज फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी रही. निफ्टी पर भी आज सभी सेक्टरल इंडेक्सेज में तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.22 फीसदी यानी 638.70 अंकों की बढ़त के साथ 52,837.21 और निफ्टी 1.23 फीसदी यानी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 26 और निफ्टी50 पर 43 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी पर सभी सेक्टर इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक 0.76 फीसदी और निफ्टी आईटी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 2.99 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. टेकएम के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की मजबूती दर्ज की गई.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेकएम के शेयरों में रही और इसके बाद में सबसे अधिक बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एचयूएल, एशियन पेंट और बजाज ऑटो में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, टेकएम और बजाज फाइनेंस सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचयूएल, एशियन पेंट और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
मार्केट में गिरावट के दिख रहे आसार, इन स्टॉक्स में खरीदारी कर कमा सकते हैं मुनाफा
एक कारोबारी दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
20 जुलाई के कारोबारी दिन मार्केट में दिन-भर उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 354.89 अंकों की गिरावट के साथ 52,198.51 और निफ्टी 120.30 अंकों की गिरावट के साथ 15,632.10 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर महज 9 स्टॉक्स और निफ्टी50 पर 10 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स पर रिलायंस और टाटा स्टील समेत सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही.