/financial-express-hindi/media/post_banners/YO0NHasiKUQ0eGfOXkZD.jpg)
Share Market Blog in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार 23 जुलाई को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन की एक बड़ी हाइलाइट जोमैटो के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग भी रही. जोमैटो ने इश्यू प्राइस के मुकाबले भारी बढ़त हासिल करते हुए लिस्टिंग के पहले ही दिन 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन का आंकड़ा पार कर लिया.
BSE Sensex ने दिन के कारोबार में 53 हजार का लेवल पार कर लिया, लेकिन उसके बाद इसमें कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके बाद यह 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ. Nifty 50 भी 32 अंकों की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ. आईसीआईसीआई बैंक में निवेशकों ने सबसे अधिक खरीदारी की, वहीं अप्रैल-जून 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजों के ऐलान के पहले आज रिलायंस के शेयरों में बिकवाली रही.
सेंसेक्स पर आज 17 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक बढ़त 1.29 फीसदी निफ्टी रियल्टी में रही. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद में सबसे अधिक आईटीसी और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एलटी, एचयूएल और रिलायंस में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और विप्रो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स, ग्रासिम और अडाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन गुरुवार 22 जुलाई को मार्केट में जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे. 22 जुलाई को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1.22 फीसदी यानी 638.70 अंकों की बढ़त के साथ 52,837.21 और निफ्टी 1.23 फीसदी यानी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी50 पर 43 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे.