scorecardresearch

Sensex, Nifty लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद; कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन Zomato की शानदार लिस्टिंग, रिजल्ट से पहले RIL में बिकवाली

BSE Sensex 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ, NSE का सूचकांक Nifty 50 भी 32 अंकों की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ.

BSE Sensex 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ, NSE का सूचकांक Nifty 50 भी 32 अंकों की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 23th july 2021

Share Market Blog in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार 23 जुलाई को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए.  कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन की एक बड़ी हाइलाइट जोमैटो के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग भी रही. जोमैटो ने इश्यू प्राइस के मुकाबले भारी बढ़त हासिल करते हुए लिस्टिंग के पहले ही दिन 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन का आंकड़ा पार कर लिया.

BSE Sensex ने दिन के कारोबार में 53 हजार का लेवल पार कर लिया, लेकिन उसके बाद इसमें कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके बाद यह 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ. Nifty 50 भी 32 अंकों की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ. आईसीआईसीआई बैंक में निवेशकों ने सबसे अधिक खरीदारी की, वहीं अप्रैल-जून 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजों के ऐलान के पहले आज रिलायंस के शेयरों में बिकवाली रही.

Advertisment

Zomato की जोरदार लिस्टिंग के बाद क्या हैं आगे की राह? अभी और बढ़ेगा भाव या फूटेगा बुलबुला? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

सेंसेक्स पर आज 17 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक बढ़त 1.29 फीसदी निफ्टी रियल्टी में रही. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा.

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक एक हफ्ते में 6% टूटा, एनालिस्ट्स ने डाउनग्रेड कर दी ‘सेल’ रेटिंग

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद में सबसे अधिक आईटीसी और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एलटी, एचयूएल और रिलायंस में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 23th july 2021

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और विप्रो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स, ग्रासिम और अडाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 23th july 2021

Jhunjhnunwala Company IPO: झुनझुनवाला की कंपनी लाएगी 2000 करोड़ से ज्यादा का IPO, Sebi में दाखिल किए दस्तावेज

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन गुरुवार 22 जुलाई को मार्केट में जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे. 22 जुलाई को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1.22 फीसदी यानी 638.70 अंकों की बढ़त के साथ 52,837.21 और निफ्टी 1.23 फीसदी यानी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी50 पर 43 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse