/financial-express-hindi/media/post_banners/7RvV4hs3LXF4zL87Ig5V.jpg)
Share Market Blog in Hindi: आज 23 जून के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty50 में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन इसे कायम नहीं रख सके और गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 52,306 और निफ्टी 15686 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर मारुति के शेयरों में आज भी तेजी रही लेकिन रिलांयस और एचडीएफसी बैंक व एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स अपनी तेजी बरकरार न रख सका. वहीं निफ्टी पर भी निफ्टी ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्सेज में गिरावट रही.
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53 हजार के करीब 52,912.35 प्वाइंट पर खुला था लेकिन सेंसेक्स इस लेवल पर कायम न रह सका और इसमें गिरावट आई. कारोबार बंद होने पर यह 0.54 फीसदी यानी 282.63 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सिर्फ 7 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 23 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सभी एचडीएफस बैंक व एसबीआई को छोड़कर शेष बैंकिंग शेयरों और रिलायंस में बिकवाली रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.54 फीसदी यानी 85.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मारुति, टाइटन और बजाज फिनजर्व समेत 16 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 34 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
छोटी बचत योजनाओं में घटा निवेश, कम ब्याज से निराश निवेशक कर रहे शेयर बाजार का रुख
Sensex पर मारुति और टाइटन में खरीदारी
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी मारुति और टाइटन के शेयरों में रही. मारुति 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 7432.95 रुपये और टाइटन 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 1783 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के बाद सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व 1.04फीसदी की तेजी के साथ 12259.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली कोटक बैंक और एलटी के शेयरों में रही. कोटक बैंक 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1735.80 रुपये और एलटी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1479.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद टाटा स्टील 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1099.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर मारुति में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी मारुति में रही और यह 2.29फीसदी की तेजी के साथ 7432.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर टाइटन 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 1783 रुपये और बजाज फिनजर्व 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 12,287.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज अडाणी पोर्ट्स और विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. अडाणी पोर्ट्स 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 718.55 रुपये और विप्रो 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 540.45रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद DIVISLAB 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 4225 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
22 जून के कारोबारी दिन BSE Sensex कारोबार बंद होने पर 53,057.11 प्वाइंट की रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. Nifty भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.03 फीसदी यानी 14.25 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.17 फीसदी यानी 26.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,772.75 पर बंद हुआ था.