/financial-express-hindi/media/post_banners/lKonVSokAjSUftNQwb34.jpg)
Share Market Blog in Hindi: इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज 26 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वैश्विक स्तर पर मिल-जुले रूझानों के बीच आज मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद BSE Sensex और Nifty50 में तेजी आई लेकिन एक बार फिर इसमें फिसलन रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट के साथ 52,852.27 और निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 15,824.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर हैवीवेट स्टॉक रिलायंस के नतीजों के ऐलान के बाद आज निवेशकों ने इसमें बिकवाली की जिससे इसके शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
सेंसेक्स पर आज 11 और निफ्टी50 पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.63 फीसदी की बढ़त निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक गिरावट 0.96 फीसदी रही. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और एसबीआई में सबसे अधिक बिकवाली रही.
इन शेयरों में दिख रहा है दम, करा सकते हैं बढ़िया कमाई – जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फिनजर्व के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एसबीआई, रिलायंस और एमएंडएम में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एसबीआई लाइफ, बजाज फिनजर्व और हिंडालको सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और रिलायंस सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 23 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 53 हजार का लेवल पार कर लिया था लेकिन उसके बाद इसमें मामूली गिरावट रही और यह 53 हजार से थोड़ा नीचे फिसलकर बंद हुआ था. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ था.