/financial-express-hindi/media/post_banners/ADlAen7oiU43h6cqqaNt.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi: वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच आज 27 जुलाई के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty 50 में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट रही. कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और सेंसेक्स 53 हजार के पार पहुंच गया था. निफ्टी में भी तेजी थी. हालांकि इसके बाद मार्केट में गिरावट रही और इंट्रा डे में 53,024.70 प्वाइंट की ऊंचाई से 445.94 अंक फिसलकर सेंसेक्स बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 273.51 अंकों की गिरावट के साथ 52,578.76 और निफ्टी 78 अंकों की गिरावट के साथ 15,746.45 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक बिकवाली डॉ रेड्डीज के शेयरों में रही. जून 2021 तिमाही में डॉ रेड्डीज के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी की गिरावट रही जिसके चलते इसके शेयर 10.44 फीसदी तक टूट गए और बीएसई पर आज 4844.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.
अमेरिकी शेयर बाजार में पूरे साल तेजी के आसार, S&P 500 ETF में निवेश दे सकता है बेहतर रिटर्न
सेंसेक्स पर आज 11 और निफ्टी50 पर 17 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.46 फीसदी की बढ़त निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे अधिक 0.85 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक बिकवाली रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक बजाज फिनजर्व और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली डॉ रेड्डी, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, एसबीआई लाईफ और टाटा स्टील सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि डॉ रेड्डीज, सिप्ला और एक्सिस बैंक सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 26 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट के साथ 52,852.27 और निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 15,824.45 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 11 और निफ्टी50 पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए.