/financial-express-hindi/media/post_banners/PpWtccaJ7M3tcYBzzdy1.jpg)
Share Market Blog in Hindi: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के के बीच आज 28 जुलाई के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty 50 में गिरावट रही. मार्केट में अधिकतर निवेशकों ने बिकवाली की. आज सबसे अधिक तेजी एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला जबकि बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा. सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ अन्य शेयरों में बिकवाली रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ.
कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद आज भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती रही. एंजेल ब्रोकिंग के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अमरजीत एस मौर्य के मुताबिक पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए टैरिफ रेट्स महंगा किए जाने के चलते इसके शेयर मजबूत हुए हैं. इसके शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 567 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए.
निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.88% की गिरावट
सेंसेक्स पर आज 11 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी मेटल, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी आईटी को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी एफएमसीजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सबसे अधिक 1.22 फीसदी की बढ़त निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 1.88 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और कोटक बैंक में सबसे अधिक बिकवाली रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी भारती एयरटेल के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिकटाटा स्टील और इंडसइंड बैंक में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज और एमएंडएम में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एसबीआई लाइफ सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि डॉ रेड्डीज, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Stocks to Buy: शेयर मार्केट पर है बिकवाली का दबाव, फिर भी इन शेयरों में निवेश से हो सकता है मुनाफा
एक कारोबारी दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच मंगलवार 27 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 273.51 अंकों की गिरावट के साथ 52,578.76 पर और निफ्टी 78 अंकों की गिरावट के साथ 15,746.45 पर बंद हुआ. 27 जुलाई को सबसे अधिक बिकवाली डॉ रेड्डीज के शेयरों में रही. जून 2021 तिमाही में डॉ रेड्डीज के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी की गिरावट रही जिसके चलते इसके शेयर 10.44 फीसदी तक टूट गए और बीएसई पर 4844.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.