/financial-express-hindi/media/post_banners/qecrN5iwAhZrdAXtoahY.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi: एशियाई बााजारों में गिरावट का असर आज घरेलू इंडेक्सेज पर भी दिखा और BSE Sensex व Nifty 50 बढ़त के साथ खुले, लेकिन दिन का कारोबार खत्म होने तक रुझान बदल गया और दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ 52,795.76 प्वाइंट पर हुई और कारोबार के दौरान यह 52,816.42 की ऊंचाई तक पहुंचा. लेकिन शाम को यह दिन भर के निचले स्तर से कुछ ही ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,477.77 प्वाइंट के निचले स्तर तक लुढ़का और 52,549.66 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में मंगलवार को 0.35 फीसदी यानी कि 185.93 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि निफ्टी 0.42 फीसदी यानी 66.25 अंकों की गिरावट के साथ 15,748.45 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए, बाकी 17 शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी 50 में शामिल सिर्फ 14 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए, 35 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी (Nifty FMCG) और निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma) को छोड़कर अन्य इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल बैंकों के शेयरों में इंडसइंड बैंक को छोड़कर बाकी सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. हालांकि रिलायंस में एक बार फिर निवेशकों का भरोसा लौटा और इसके शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के बीच आज सबसे अधिक खरीदारी पावरग्रिड के शेयरों में रही. इसके बाद एचयूएल और एनटीपीसी में सबसे अधिक खरीदारी रही. सेंसेक्स में सबसे अधिक बिकवाली कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा में रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eWsUgulZQiywtYzOv1r4.jpg)
निफ्टी 50 के सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली वाले शेयर
आज कारोबार बंद होने के समय पावरग्रिड, सिप्ला और नेस्ले इंडिया सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आईओसी, ओएनजीसी और कोटक बैंक सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/djtVTNqtCLV7MZ7372dI.jpg)
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 28 जून को BSE Sensex और Nifty 50 गिरावट के साथ बंद हुए थे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,126.73 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन शुरू हुई और इस ऊंचाई से 371.14 प्वाइंट नीचे लुढ़ककर 189.45 अंकों की गिरावट के साथ 52,735.59 पर और निफ्टी 0.29 फीसदी यानी 45.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,814.70 प्वाइंट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर महज 10 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए थे और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स हरे सिग्नल में बंद हुए थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us