/financial-express-hindi/media/post_banners/Xkp3CuQlq85u9W9xtvdl.jpg)
Share Market Blog in Hindi:डोमेस्टिक मार्केट में आज 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स (BSE Sensex) व निफ्टी (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 53800 और निफ्टी 16100 के पार चढ़कर बंद हुआ है. आज बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्सेज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स और निफ्टी पर आज सबसे अधिक तेजी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में रही. बैंकिंग शेयरों में आज निवेशकों ने खरीदारी की है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 27 और निफ्टी50 पर 44 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के मीडिया और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रियल्टी को छोड़र निफ्टी के अन्य सभी इंडेक्सेज में 1 फीसदी की अधिक बढ़त रही. सबसे अधिक 1.73 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी एफएमसीजी में रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाइटन के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाइटन, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
इस महीने के पहले कारोबारी दिन 2 अगस्त को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) में 0.70 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 और निफ्टी 122.10 अंकों की बढ़त के साथ 15,885.15 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 37 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे