scorecardresearch

Share Market Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ मार्केट, सेंसेक्स में 850 अंकों की तेजी और निफ्टी पहुंचा 16 हजार के पार

Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में आज 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं.

Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में आज 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 3 august 2021 tuesday ADANIPORTS ADANI ENTertainment BARBEQUE Bharti Airtel DABUR Godrej Properties  results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus

Share Market Blog in Hindi:डोमेस्टिक मार्केट में आज 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स (BSE Sensex) व निफ्टी (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 53800 और निफ्टी 16100 के पार चढ़कर बंद हुआ है. आज बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्सेज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स और निफ्टी पर आज सबसे अधिक तेजी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में रही. बैंकिंग शेयरों में आज निवेशकों ने खरीदारी की है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ है.

Adani Group की सातवीं कंपनी होगी लिस्टेड! ‘फॉर्च्यून’ तेल बेचने वाली अडाणी विल्मर लाने वाली है 4500 करोड़ का आईपीओ

Advertisment

सेंसेक्स पर आज 27 और निफ्टी50 पर 44 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के मीडिया और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रियल्टी को छोड़र निफ्टी के अन्य सभी इंडेक्सेज में 1 फीसदी की अधिक बढ़त रही. सबसे अधिक 1.73 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी एफएमसीजी में रही.

इस महीने मुनाफा कमाने के लिए तैयार हो जाएं निवेशक, पांच फार्मा कंपनियों के आएंगे 8 हजार करोड़ के आईपीओ

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाइटन के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 3 august 2021 tuesday ADANIPORTS ADANI ENTertainment BARBEQUE Bharti Airtel DABUR Godrej Properties  results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus pharma ipo in august dollar rupee

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाइटन, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 3 august 2021 tuesday ADANIPORTS ADANI ENTertainment BARBEQUE Bharti Airtel DABUR Godrej Properties  results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus pharma ipo in august dollar rupee

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

इस महीने के पहले कारोबारी दिन 2 अगस्त को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) में 0.70 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 और निफ्टी 122.10 अंकों की बढ़त के साथ 15,885.15 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 37 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए थे

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse