/financial-express-hindi/media/post_banners/SmNNbsKGq9M5JGqLc6rh.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi: इस हफ्ते और जुलाई महीने के आखिरी कारोबारी दिन आज 30 जुलाई को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इंट्रा-डे कारोबार में दोनों एक्सचेंजों पर बढ़त के साथ कारोबार हुआ लेकिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.13 फीसदी और निफ्टी 0.10 फीसदी तक लुढ़क गया. इंट्रा-डे में सेंसेक्स आज 52900 के पार चला गया था. सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक तेजी सनफार्मा में रही और इसके स्टॉक्स 10 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि रिलायंस और एसबीआई जैसे शेयरों में आज बिकवाली रही. बार बंद होने पर आज सेंसेक्स 66.23 अंकों की गिरावट के साथ 52,586.84 और निफ्टी 15.40 अंकों की गिरावट के साथ 15763.05 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी50 पर 27 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 3.63फीसदी की बढ़त आज निफ्टी फार्मा में रही जबकि निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 0.70 फीसदी की गिरावट रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी सन फार्मा के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक टेकएम और पॉवरग्रिड में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व और एसबीआई में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर सनफार्मा, टेकएम और सिप्ला सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व और हिंडालको सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन 29 जुलाई को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा. सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में रही और टाटा स्टील करीब 6.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे. 29 जुलाई को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 209.36 अंकों की तेजी के साथ 52,653.07 और निफ्टी 69.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,778.45 पर बंद हुआ था. एक दिन पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेग्मेंट में 866.26 करोड़ रुपये की नेट बिक्री की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,046.96 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की.