/financial-express-hindi/media/post_banners/7zf6BOP8PlP9i5nMscKw.jpg)
Share Market Blog in Hindi: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 5 जुलाई को मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ है. कारोबार बंद होने पर आज BSE Sensex 52900 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है और निफ्टी भी 15800 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज 23 स्टॉक्स में खरीदारी रही जिससे इसे बेहतर सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस में खरीदारी रही. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52900 के पार भी पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें हल्की गिरावट आई. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52,880 पर और निफ्टी 112.15 अंकों की तेजी के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 6 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी50 पर 36 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 14 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आईसीआईबैंक, रिलायंस और एसबीआई में खरीदारी रही जबकि भारती एयरटेल और टाइटन में बिकवाली रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एसबीआई के शेयरों में रही और इसके बाद टाटा स्टील और एलटी में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टेकएम, डॉ रेड्डी और एचसीएलटेक में रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7D3PKDRt3IMNodKTUK8x.jpg)
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, ओएनजीसी और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेकएम, एचडीएफसी लाईफ और बीपीसीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KSDq2qeevhBUGlT166UE.jpg)
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद 2 जुलाई को मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स को रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट्स स्टॉक्स का सहारा मिला. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 166.07 अंकों की तेजी के साथ 52,484.67 पर और निफ्टी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 15,722.20 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स पर 16 स्टॉक्स और निफ्टी50 पर 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स पर आईसीआईबैंक, रिलायंस और एसबीआई में खरीदारी रही जबकि मारुति और टाटा स्टील में बिकवाली रही.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us