/financial-express-hindi/media/post_banners/iBF1cRnIzFVY5Pj9FzWS.jpg)
Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स (BSE Sensex) व निफ्टी (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए हैं. आज 6 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 54600 का लेवल पार कर गया था लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में आज सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के चलते 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. वहीं आरबीआई द्वारा दरों में कोई बदलाव न किए जाने के बावजूद आज निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा, हालांकि आईटी व ऑटो स्टॉक्स में आज तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 और निफ्टी 56.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,238.20 पर बंद हुआ है.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों की आज मार्केट में फीकी शुरुआत हुई. इसके शेयरों की 720 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 751 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई यानी करीब 4.32 फीसदी प्रीमियम पर. कारोबार बंद होने पर यह 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 747.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक भारती एयरटेल और टेकएम में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स और आईओसीसबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सिप्ला, रिलायंस और श्री समेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. एक कारोबारी दिन पहले 5 अगस्त को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 54700 और निफ्टी 16300 के पार पहुंच गया था. हालांकि इस ऊंचाई के बाद इसमें फिसलन रही लेकिन दोनों ही इंडेक्स कारोबार बंद होने पर बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने पर 5 अगस्त को सेंसेक्स 123.07 अंकों की तेजी के साथ 54,492.84 और निफ्टी 35.80 अंकों की तेजी के साथ 16,294.60 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 15 और निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.