scorecardresearch

Share Market Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 54300 के नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी 16238 पर हुआ बंद, रिलायंस में 2% की गिरावट

Share Market Closing Bell: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए हैं.

Share Market Closing Bell: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 6 august 2021 friday abbot india au sfb beml hcl infosystems hindalco jktyre tata power ujjivan sfb voltas zeel results today Devyani International Windlas Biotech Exxaro Tiles Krsnaa Diagnostics ipo

Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स (BSE Sensex) व निफ्टी (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए हैं. आज 6 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 54600 का लेवल पार कर गया था लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में आज सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के चलते 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. वहीं आरबीआई द्वारा दरों में कोई बदलाव न किए जाने के बावजूद आज निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा, हालांकि आईटी व ऑटो स्टॉक्स में आज तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 और निफ्टी 56.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,238.20 पर बंद हुआ है.

Amzon को 'सुप्रीम' राहत, Reliance-Future डील फिर लटकी, कोर्ट के फैसले से रिलायंस और फ्यूचर के शेयरों में बिकवाली शुरू

Advertisment

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों की आज मार्केट में फीकी शुरुआत हुई. इसके शेयरों की 720 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 751 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई यानी करीब 4.32 फीसदी प्रीमियम पर. कारोबार बंद होने पर यह 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 747.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Cairn Energy और वोडाफोन मामले में भारत की किरकिरी कराने वाला Retrospective Tax हटेगा, सरकार ने लोकसभा में पेश किया बिल

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक भारती एयरटेल और टेकएम में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 6 august 2021 friday abbot india au sfb beml hcl infosystems hindalco jktyre tata power ujjivan sfb voltas zeel results today Devyani International Windlas Biotech Exxaro Tiles Krsnaa Diagnostics ipo

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स और आईओसीसबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सिप्ला, रिलायंस और श्री समेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

publive-image

एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. एक कारोबारी दिन पहले 5 अगस्त को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 54700 और निफ्टी 16300 के पार पहुंच गया था. हालांकि इस ऊंचाई के बाद इसमें फिसलन रही लेकिन दोनों ही इंडेक्स कारोबार बंद होने पर बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने पर 5 अगस्त को सेंसेक्स 123.07 अंकों की तेजी के साथ 54,492.84 और निफ्टी 35.80 अंकों की तेजी के साथ 16,294.60 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 15 और निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse