/financial-express-hindi/media/post_banners/kCu8mE6eP2RxfmpM3OvT.jpg)
Share Market Blog in Hind | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 0.23 फीसदी और निफ्टी आज 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की जबकि निवेशकों ने सबसे अधिक बिकवाली आज सेंसेक्स पर भारती एयरटेल में की. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 125.13 अंकों की तेजी के साथ 54,402.85 और निफ्टी 20.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,258.25 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 19 और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.09 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मीडिया में रही और सबसे अधिक 1.56 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एमएंडएम के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एक्सिस बैंक और टेकएम में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एलएंडटी में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एमएंडएम, टेकएम और एक्सिस बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया और अ़डाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स व निफ्टी50 रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए थे. 6 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 54600 का लेवल पार कर गया था लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई. कारोबार बंद होने पर 6 अगस्त को सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 और निफ्टी 56.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,238.20 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.