scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स 0.23% हुआ मजबूत, निफ्टी 16258 पर बंद, एमएंडएम और एक्सिस बैंक में खरीदारी, एयरटेल में बिकवाली

Share Market Updates in Hindi: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Updates in Hindi: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 9 august 2021 monday agritech indian hotels jet airways kamdhenu kirloskar mrf rpower vipul Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA ADANI POWER STOCKS IN FOCUS

Share Market Blog in Hind | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 0.23 फीसदी और निफ्टी आज 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की जबकि निवेशकों ने सबसे अधिक बिकवाली आज सेंसेक्स पर भारती एयरटेल में की. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 125.13 अंकों की तेजी के साथ 54,402.85 और निफ्टी 20.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,258.25 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज 19 और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.09 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मीडिया में रही और सबसे अधिक 1.56 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही.

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Advertisment

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एमएंडएम के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एक्सिस बैंक और टेकएम में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एलएंडटी में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 9 august 2021 monday agritech indian hotels jet airways kamdhenu kirloskar mrf rpower vipul Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA ADANI POWER STOCKS IN FOCUS

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एमएंडएम, टेकएम और एक्सिस बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया और अ़डाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 9 august 2021 monday agritech indian hotels jet airways kamdhenu kirloskar mrf rpower vipul Results today RELIANCE AIRTEL VODAFONE IDEA ADANI POWER STOCKS IN FOCUS

एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने की लगातार तेजी पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई और सेंसेक्स व निफ्टी50 रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए थे. 6 अगस्त को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 54600 का लेवल पार कर गया था लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई. कारोबार बंद होने पर 6 अगस्त को सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 और निफ्टी 56.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,238.20 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse