/financial-express-hindi/media/media_files/9AuCrUlcE6pHRTx4YjR6.jpg)
Stock Market Update Today: आज यानी शुक्रवार 1 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ बंद हुए. (Image : Pixabay)
Stock Market Update Today : भारतीय शेयर बाजार ने साल के आखिरी महीने का स्वागत जबरदस्त तेजी के साथ किया है. शुक्रवार 1 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज शानदार तेजी के साथ बंद हुए. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) 134.75 अंक यानी 0.67% की तेजी के साथ 20,267.90 पर बंद हुआ. वहीं बीएसई सेंसेक्स492.75 अंक यानी 0.74% के उछाल के साथ 67,481.19 पर बंद हुआ. इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने करीब 0.75 फीसदी की छलांग लगाते हुए 20,280 का आंकड़ा भी पार कर लिया, जो उसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
दरअसल शुक्रवार को बाजार में सुबह से ही तेजी का रुझान रहा. निफ्टी आज 0.30 फीसदी ऊपर 20194.1 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 192.71 अंक ऊपर 67,181.15 पर खुला. बैंक निफ्टी 98.3 अंक ऊपर 44,580.15 पर खुला. ज्यादातर अन्य प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में खुले.
बाजार में क्यों दिख रही है तेजी
शेयर बाजार में आज देखी गई तेजी के लिए कुछ हद तक सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर ग्रोथ के आंकड़ों को जिम्मेदार माना जा सकता है. इसके अलावा हाल में आए कुछ प्रमुख आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्याज दरों में नरमी आने के संकेत भी आउटलुक को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल में जो संकेत अब तक सामने आए हैं, लगता है उसे भी बाजार ने पसंद किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट सितंबर-तिमाही में 7.6 फीसदी रही, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6.5 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक है. रॉयटर्स द्वारा कराए गए अर्थशास्त्रियों के पोल में भी ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी तक रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया गया था.
गुरुवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कल यानी गुरुवार 30 नवंबर को भी हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स में 87 अंकों की तेजी रही और यह 66,988 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 20,133 के लेवल पर बंद हुआ. कल के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली थी. निफ्टी पर फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि बैंक और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे.
- Dec 01, 2023 11:48 IST
Stock Market Update : BSE सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) में फिलहाल 500 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है. अब से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 504.82 अंक यानी 0.75% की तेजी के साथ 67,493.26 पर ट्रेड कर रहा था.
- Dec 01, 2023 11:33 IST
Sensex Update : सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर फिलहाल बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
- Dec 01, 2023 11:02 IST
Market Update : M&M की बिक्री नवंबर में 21% बढ़ी
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ने कहा है कि बेहतर त्योहारी सीजन के चलते नवंबर में उसकी कुल बिक्री में 21 फीसदी की वृद्धि हुई है. हालांकि कंपनी ने इस दौरान सप्लाई के मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करने की बात भी कही है.
- Dec 01, 2023 10:59 IST
Market Update : बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल की बिक्री 76% बढ़ी
मंथली सेल्स डेटा जारी करने वाली पहली भारतीय टूव्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि नवंबर में घरेलू मोटरसाइकिल की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 76 फीसदी बढ़ी है.
- Dec 01, 2023 10:58 IST
Market Update : बजाज ऑटो और M&M के बेहतर आंकड़े
भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारी सीजन की मांग के कारण नवंबर के महीने में उनकी बिक्री में अच्छी खासी ग्रोथ दर्ज की गई है.
- Dec 01, 2023 10:48 IST
IPO Listing: Flair Writing के शेयर 65.5% प्रीमियम पर लिस्ट हुए
शुक्रवार को फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) के शेयर बीएसई पर 65.5 फीसदी के प्रीमियम पर 503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए. हालांकि अब से थोड़ी देर पहले कंपनी के शेयर बीएसई पर 452.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके 304 रुपये के इश्यू प्राइस से अब भी 48.91 फीसदी ऊपर है.