scorecardresearch

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स 51937 और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर हुआ बंद, रिलायंस और बैंकिंग सेक्टर से मार्केट को मिला सपोर्ट

Share Market Update in Hindi: एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Share Market Update in Hindi: एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE Update in Hindi track Sensex Nifty market live on 31st may

Share Market Update in Hindi: मई महीने के आखिरी कारोबारी दिन ने निवेशकों की चांदी कराई है. आज BSE Sensex ने दिन भर के कारोबार में 52 हजार का स्तर भी पार किया था और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ है. सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 51,476.22 पर खुला था और दिन भर के कारोबार में 52 हजार के पार 52,013.22 प्वाइंट तक पहुंचा था. हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह एक कारोबारी दिन पहले की तुलना में 514.56 प्वाइंट की बढ़त के साथ 51937.44 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 23 स्टॉक्स में तेजी रही. बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही. मार्केट को आज रिलायंस और बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट मिला.

निफ्टी आज दिन भर के कारोबार की समाप्ति पर एक कारोबारी दिन पहले की तुलना में 147.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,582.80 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आज 39 स्टॉक्स हरे सिग्नल में बंद हुए.

Advertisment

महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता पर तय होगा सख्ती का लेवल

BSE पर सबसे अधिक तेजी रिलायंस के शेयरों में

बीएसई पर सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस के शेयरों में रही. रिलायंस के शेयर 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 2160.45 रुपये पर बंद हुए. रिलायंस के बाद सबसे अधिक तेजी आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में रही. कारोबार की समाप्ति पर आईसीआईसीआई बैंक 2.95 फीसदी की तेजी के साथ 662.20 रुपये और भारती एयरटेल 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 534.95 रुपये पर बंद हुए.

बीएसई पर सबसे अधिक बिकवाली एमएंडएम के शेयरों में रही. एमएंडएम के शेयर कारोबार की समाप्ति पर 4.53 फीसदी की गिरावच के साथ 807.90 रुपये पर बंद हुए. एमएंडएम के अलावा इंफी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 1393.65 रुपये और एलटी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 1393.65 रुपये के भाव पर बंद हुए.

publive-image

Nifty पर इन शेयरों में रही तेजी

निफ्टी की बात करें तो इस पर सबसे अधिक खरीदारी जेएसडब्ल्यूस्टील की रही. जेएसडब्ल्यूस्टील कारोबार की समाप्ति पर 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 712.20 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी की तेजी के साथ 662.35 रुपये और रिलायंस 2.80 फीसदी की तेजी के साथ 2153.50 रुपये के भाव पर बंद हुए.

निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट एमएंडएम के शेयरों में रही. एमएंडएम 4.36 फीसदी की गिरावट के साथ 809 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद अडाणी पोर्चट्स 0.9 फीसदी की गिरावट के सात 769.15 रुपये और एचडीएफसी लाइफ 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 665.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

publive-image

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच एक कारोबारी दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बेहतर खरीददारी देखने को मिली थी. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स 307 अंकों की तेजी के साथ 51,422.88 पर बंद हुआ था और सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में 13 हरे सिग्नल में बंद हुए थे. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 कारोबार की समाप्ति पर 109.05 अंकों की तेजी के साथ 15,446.90 प्वाइंट पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 स्टॉक्स में 26 में तेजी रही.

Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex